Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंडिया जान चुका है...'Kapil Sharma के शो पर युजवेंद्र चहल ने RJ Mahvash के साथ कंफर्म की डेटिंग की खबर?

    द ग्रेट इंडिया कपिल शो (The Great India Kapil Show) में इस हफ्ते क्रिकेटर्स शिरकत करते नजर आएंगे। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर युजवेंद्र चहल ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा गेस्ट बनकर आएंगे और अपनी हंसी-ठिठोली से समा बांधेंगे। इस शो में बातचीत के दौरान युजवेंद्र ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में कुछ ऐसा कहा जिससे सबको यकीन हो गया कि वो महवश को डेट कर रहे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    युजवेंद्र चहल और आरजे महवश डेटिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से मैदान से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने धनश्री वर्मा से तलाक लिया जिसके बाद से तुरंत ये अपवाह उड़ने लगी कि वो आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में भी स्पॉट किया गया। अब उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर अपने रोमांस की भी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम हेड कोच के साथ आएंगे नजर

    क्रिकेटर ऋषभ पंत और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चहल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great India Kapil Show) के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए। शो पर उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में कई बातें बोलीं। एक सेगमेंट के दौरान, कीकू शारदा को चहल की रिलेशनशिप की अफवाहों पर उनकी टांग खींचते हुए देखा गया और उन्होंने पूछा, "कौन है वो लड़की?"

    यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं...' Yuzvendra Chahal संग डेटिंग की अफवाहों के बीच ट्रोलर्स पर बोलीं RJ Mahvash

    चहल की मुस्कुराहट ने दिया जवाब

    चहल ने तुरंत इसका तपाक से जवाब दिया जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। चहल ने कहा, "इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले।" इससे लोगों को यकीन हो गया कि चहल अप्रत्यक्ष रूप से महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से ही दोनों ने सार्वजनिक रूप से कई जगह साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद दर्शक हूटिंग करने लगते हैं। चहल बस मुस्कुरा कर रहे जाते हैं लेकिन किसी का नाम नहीं लेते।

    एपिसोड के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू भी चहल और उनके रिलेशनशिप पर मजाक उड़ाते नजर आए। उन्होंने लेग स्पिनर को छेड़ते हुए कहा,"सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे। चलो गर्लफ्रेंड एक आध बदल देते हैं।"

    कब सबसे पहले उड़ी थी डेटिंग की अफवाह?

    बता दें कि पिछले काफी समय से महवश और चहल के डेटिंग की खबरें आ रही हैं। अफवाह सबसे पहले तब उड़नी शुरू हुईं जब क्रिकेटर की धनश्री वर्मा के साथ रिश्ते में अनबन की खबर थी और चहल क्रिसमस के मौके पर महवश की फोटो में साथ दिखाई दिए थे। आखिरकार इस साल मार्च में उनका तलाक हो गया और तब से महवश को कई मौकों पर चहल के साथ देखा गया है।

    यह भी पढ़ें: 'तुम पर गर्व है...' RJ Mahvash के लेटेस्ट शो पर प्यार लुटाते नजर आए Yuzvendra Chahal, किया शानदार पोस्ट