'तुम पर गर्व है...' RJ Mahvash के लेटेस्ट शो पर प्यार लुटाते नजर आए Yuzvendra Chahal, किया शानदार पोस्ट
आरजे महवश एक पॉपुलर यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस हैं। पिछले क्रिसमस पर वो युजवेंद्र चहल संग दिखी थीं तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके बाद से अक्सर इन लोगों को साथ में देखा जाता रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस मामले पर कुछ बोला नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आरजे महवश और युजवेंद्र चहल अपने कथित रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में महवश ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन उनकी करीबी दोस्ती, खासकर युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद, सभी का ध्यान खींच रही है। बुधवार को, महवश की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली सीरीज प्यार पैसा प्रॉफिट अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने लगी। इस खास मौके पर युजी ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड का उत्साहवर्धन किया।
क्रिकेटर ने महवश की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा,"बधाई हो आरजे महवश, मुझे तुम पर गर्व है।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
खैर, चहल की स्टोरी में ये पोस्ट देखकर लोग महवश के ओरिजनल पोस्ट पर जाकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने टिप्पणी की, "चाहल की स्टोरी देखकर कौन आया है।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मैं भी चहल भाई की स्टोरी देखकर आया हूं।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “जैसी ही पोस्ट लाइक करने जाता हूं, युज़ी भाई का लाइक दिख जाता है।”
यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा
युजी को सपोर्ट करती नजर आईं महवश
एक तरफ जहां चहल ने महवश के शो की प्रशंसा की,वहीं एक्ट्रेस हमेशा क्रिकेटर को उनके मैचों के दौरान चीयर करने के लिए मौजूद रहती हैं। दरअसल, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जब पैपराज़ी ने उनसे पूछा कि वो आईपीएल में किस क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही हैं, तो एक्ट्रेस ने पंजाब किंग्स का नाम लिया।
इस शो में आएंगी नजर
चहल और महवश एक दूसरे के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। लेकिन, क्या यह वास्तव में सिर्फ करीबी दोस्ती है या रिश्ता? खैर, इस सवाल का जवाब तो वे ही दे सकते हैं। महवश की सीरीज प्यार पैसा प्रॉफ़िट आज (7 मई, 2025) को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें मिहिर आहूजा और नील भूपालम भी हैं। महवश इसमें गरिमा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।