'मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं...' Yuzvendra Chahal संग डेटिंग की अफवाहों के बीच ट्रोलर्स पर बोलीं RJ Mahvash
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) के डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच महवश ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे झूठे दावों ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य लड़की की तरह जीवन जीना चाहती हैं और ट्रोलर्स की बातों से परेशान हो चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ने लगा। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होने का सिलसिला अभी तक चल रहा है। आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेटर्स की बस में भी चहल के साथ एक्ट्रेस को देखा गया। हाल ही में उनकी ओटीटी डेब्यू सीरीज प्यार, पैसा और प्रॉफिट रिलीज हुई।
इसके प्रमोशन में महवश बिजी चल रही हैं। इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, क्रिकेटर चहल के साथ महवश के डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। अभी तक दोनों ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस बीच उन्होंने ट्रोलर्स के बारे में बात की है। दरअसल, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
चहल के साथ क्यों जुड़ रहा है महवश का नाम?
क्रिकेटर चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद से ही आरजे महवश की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लोगों को लगने लगा कि वह पक्का चहल को डेट कर रही हैं। महवश इन दिनों अपनी लेटेस्ट वीडियो में लव लाइफ और ब्वॉयफ्रेंड से जुड़ी क्वालिटी पर ज्यादा बातें करती नजर आईं। ऐसे में लोगों को लगा कि वह चहल के बारे में बात कर रही हैं।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'तुम पर गर्व है...' RJ Mahvash के लेटेस्ट शो पर प्यार लुटाते नजर आए Yuzvendra Chahal, किया शानदार पोस्ट
फ्री प्रेस जर्नल को दिए हालिया इंटरव्यू में आरजे महवश ने खुलासा किया कि ट्रोलर्स ने उन्हें किस तरह से प्रभावित किया है। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'ट्रोलिंग हर किसी की होती है। एक समय ऐसा भी आता है, जब आप हार भी मान लेते हैं। मेरे साथ भी कुछ ट्रोलर्स के कारण ऐसा हुआ। मैं कुछ दावों को समझ नहीं पाई, क्योंकि ट्रोलर्स की बातें सच नहीं थी। मैं अक्सर सोचती थी कि ये लोग मेरे साथ ही ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं तो बस एक ऐसी लड़की हूं, जो जिदंगी जीने की कोशिश में लगी हुई है।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग इतने ज्यादा मतलबी क्यों होते हैं, जबकि उन्हें सच्चाई भी नहीं पता है। इन सब चीजों ने मेरे ऊपर गहरा असर डाला है और मैं एक समय सब कुछ छोड़ना चाहती थी। मैं वापस जाकर एक सामान्य लड़की का जीवन बिताना पसंद करती थी। इस वजह से ट्रोल्स का उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।