Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्यार, पैसा और प्रॉफिट...', युजवेंद्र चहल की पोस्ट ने मचाई खलबली; आरजे महविश को लेकर कह दी यह बात

    Updated: Thu, 08 May 2025 04:11 PM (IST)

    एक वायरल इंस्टाग्राम में स्टोरी में चहल ने आरजे महविश को उनके नए शो के लिए बधाई दी है। चहल ने लिखा कि आरजे महविश आपको बधाई मुझे आप पर गर्व हैं। दिल छू लेने वाले मैसेज ने फैंस के बीच एक उत्सुकता पैदा कर दी है और दोनों के रिश्ते पर मुहर लगती हुई दिख रही है। हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    Hero Image
    चहल ने आरजे महविश को दी बधाई। फोटो- सोशल मीडिया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान के अंदर और बाहर हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं। हाल ही में वह फिर चर्चा में आए जब उन्होंने आरजे महविश के लिए के एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया। ऐसी खबरें हैं कि वह दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। बीच-बीच में दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वायरल इंस्टाग्राम में स्टोरी में चहल ने आरजे महविश को उनके नए शो के लिए बधाई दी है। चहल ने लिखा कि आरजे महविश आपको बधाई, मुझे आप पर गर्व हैं। दिल छू लेने वाले मैसेज ने फैंस के बीच एक उत्सुकता पैदा कर दी है और दोनों के रिश्ते पर मुहर लगती हुई दिख रही है।

    चहल के लिए महविश ने की थी पोस्ट

    चहल के इस पोस्ट से पहले महविश ने स्टार स्पिनर के लिए पोस्ट किया था। जब चहल ने सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक पूरी थी। इसके बाद महविश ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि गॉड मोड ऑन है क्या? आपकी ताकत ही आपको योद्धा बनाती है युजवेंद्र चहल सर!

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ली हैट्रिक

    इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस के बीच इनके रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई। बता दें कि युजवेंद्र चहल की मैच विनिंग स्पेल चेपॉक पर आई थी, जब पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स 177 पर 5 विकेट गंवाकर मैच में मजबूत स्थिति में था। 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने चमत्कार करते हुए एक ही ओवर में ना सिर्फ चार विकेट लिए बल्कि हैट्रिक भी ली।

    ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

    चहल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी, फिर दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन की राह दिखाई थी। चहल ने तीन ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। यह चहल की दूसरी आईपीएल हिस्ट्री रही और नौंवी बार चार विकेट का हॉल पूरा किया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने।

    यह भी पढे़ं- इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं? Yuzvendra Chahal की पोस्‍ट ने फिर मचाई सनसनी, RJ Mahvash पर लुटाया प्‍यार!

    यह भी पढे़ं- Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के डेटिंग की खबर पक्की? इंटरनेट पर वायरल VIDEO से मिला बड़ा हिंट