Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं? Yuzvendra Chahal की पोस्‍ट ने फिर मचाई सनसनी, RJ Mahvash पर लुटाया प्‍यार!

    आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स के स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरजे महविश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके बाद चहल सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उनके संभावित नए रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई हैं। यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और चहल का हाल ही में तलाक हुआ था।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 09 Apr 2025 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    युजवेंद्र चहल ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की स्‍टोरी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच युजवेंद्र चहल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरजे महविश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके बाद से ही चहल सुर्खियों में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके संभावित नए रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई हैं। यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और चहल का हाल ही में तलाक हुआ था। चहल इस बीच कई बार आरजे महविश के साथ नजर आ चुके हैं। आरजे महविश भी मैदान पर मैच देखती नजर आई हैं।

    महविश ने किया इंस्‍टा पोस्‍ट

    बुधवार को आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर आईपीएल 2025 मैच की अपनी तस्वीरों का एक कलेक्‍शन पोस्ट किया, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान उनका उत्साहवर्धन करती नजर आईं। कई तस्वीरों में से एक सबसे अलग थी। चहल के साथ उनकी एक हंसमुख तस्वीर। चहल ने भी यही तस्‍वरीर इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की है।

    चहल ने पोस्‍ट पर रिप्‍लाई किया

    आरजे महविश ने चहल को टैग किया और अपना अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, "अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां हैं, युजवेंद्र चहल," साथ में बुरी नजर वाले इमोजी भी यूज किए। जवाब में चहल ने लिखा, "आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए धन्यवाद," इस तरह के समर्थन का उनके मनोबल और प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा।

    ये भी पढ़ें: IPL Playoff Scenario: इन टीमों की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री हुई मुश्किल? 5 फ्रेंचाइजियों के प्वाइंट्स एक समान

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

    महवश ने भी अपनी स्टोरी पर पोस्ट को फिर से शेयर किया। उन्होंने एक अतिरिक्त संदेश भी शामिल किया, जिसमें लिखा था, "इस साल किंग्स का समर्थन करने के लिए पंजाब किंग्‍स क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई!" चहल की पोस्ट और उसके बाद की इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस उत्सुकता से उनके कनेक्शन का अनुमान लगा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: 12 गेंदों पर 3 छक्‍के, पंजाब के खिलाफ गरजा MS Dhoni का बल्‍ला; पर चेन्‍नई को नहीं मिली जीत