Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Playoff Scenario: इन टीमों की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री हुई मुश्किल? 5 फ्रेंचाइजियों के प्वाइंट्स एक समान

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:50 PM (IST)

    आईपीएल 2025 का रोमांच दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मुकाबले और भी रोमांचक हो उठे हैं। अब सभी टीमें तीन से पांच मैच खेल चुकी हैं और हर मैच के बाद अंक तालिका में भी बदलाव होता है। ऐसे में कुछ टीमें प्लेऑफ की तरफ बढ़ती हुई दिख रही हैं लेकिन कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 प्लेऑफ सिनेरियो। फोटो- बीसीसीआई / आईपीएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रोमांच दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें एक दूसरे को पीछे करने में लगी हुई हैं। अब सभी टीमें तीन से पांच मैच खेल चुकी हैं और हर मैच के बाद अंक तालिका में भी बदलाव होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच यह कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन दो से तीन टीमें ऐसी हैं, जो यहां से अगर एक दो मैच और हारीं तो फिर उनके लिए टॉप-4 में जगह बना पाना मुश्किल होगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस समय बेहद खराब है।

    पांच टीमों के 6 अंक

    प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, आसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें टॉप-4 में हैं। इन चारों टीमें से दिल्ली ने अभी तक तीन मैच खेलें हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है। बाकी की तीन टीमों ने चार-चार मैच खेल लिए हैं।

    इन चार के अलावा एलएसजी के भी पास 6 अंक हैं। यानी इन 5 टीमों में से दो से तीन टीमें इस वक्त प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं। अगर ये टीमें यहां से लगातार दो तीन मैच नहीं हारीं तो फिर इनके लिए टॉप-4 में जगह बनाना कोई मुश्किल नहीं होगा।

    इन टीमों पर खतरा

    अब अगर उन टीमों की बात की जाए, जिनके लिए टेंशन बढ़ी हुई है तो उसमें मुंबई इंडियंस, सीएसके और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आती हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अब तक पांच मैच खेल चुकी हैं। उन्हें चार में हार और केवल एक में जीत मिली है।

    इन तीनों टीमों के पास 2 ही अंक हैं। आईपीएल के लीग फेज में सभी टीमें 14 मुकाबले खेलती हैं। यानी अब इन टीमों के पास केवल 9 ही मैच और बचे हैं। इन नौ में से कम से सात मैच जीतने ही होंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कम से कम 16 अंक चाहिए ही होते हैं। वैसे तो टीमें 14 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन ऐसा काफी कम ही हुआ है।

    यह भी पढ़ें- GT vs RR: मैदान पर उतरते ही संजू सैमसन हासिल करेंगे खास उपलब्धि, धोनी-कोहली के क्लब में मारेंगे एंट्री