Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs RR: मैदान पर उतरते ही संजू सैमसन हासिल करेंगे खास उपलब्धि, धोनी-कोहली के क्लब में मारेंगे एंट्री

    गुजरात टाइटन्स के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। गुजरात के खिलाफ आज के मैच में उतरते ही वह T20 क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय बनेंगे। अब तक सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने ही T20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट में धोनी-कोहली और रोहित का नाम शामिल हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन आज खेलने उतरेंगे अपना 300वां टी20 मैच। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में 9 अप्रैल को 23वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी। गुजरात और राजस्थान के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात लगातार चौथी तो राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

    खास मुकाम हासिल करेंगे संजू

    इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। गुजरात के खिलाफ आज के मैच में उतरते ही वह T20 क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय बनेंगे। अब तक सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने ही T20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

    इनमें रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, एमएस धोनी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और सुरेश रैना शामिल हैं। अब इस लिस्ट में संजू सैमसन का भी जुड़ जाएगा।

    T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

    • रोहित शर्मा- 452
    • दिनेश कार्तिक- 412
    • विराट कोहली- 403
    • एमएस धोनी- 396
    • रवींद्र जडेजा- 337
    • सुरेश रैना- 336
    • शिखर धवन- 334

    ऐसा रहा है सैमसन का टी20 करियर

    संजू सैमसन अब तक 299 T20 मैच की 286 पारियों में 7481 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 29.56 और स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है। संजू ने IPL करियर में 172 मैच की 167 पारियों में 4556 रन निकले हैं। इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने पहली बार IPL में साल 2013 में शिरकत की थी। पहले 3 सीजन राजस्थान के लिए खेलने के बाद वह 2016 में दिल्ली की टीम से जुड़ गए। यहां 2 सीजन बिताने के बाद उनकी राजस्थान में फिर से वापसी हुई और तब से ही वह इस टीम के साथ हैं।

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson ने IPL में रचा नया कीर्तिमान, राजस्‍थान रॉयल्‍स का पलट दिया इतिहास

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब में बोला हल्ला, किंग्स नहीं लगा पाए जीत की हैट्रिक, घर में मिली 50 रनों से करारी हार