Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब में बोला हल्ला, किंग्स नहीं लगा पाए जीत की हैट्रिक, घर में मिली 50 रनों से करारी हार

    पंजाब की टीम ने आईपीएल--2025 की शुरुआत अच्छी की थी। श्रेयस अय्यर ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल की थी। सीजन अपने घर में पहला मैच खेल रही पंजाब की टीम की नजरें जीत की हैट्रिक पर थीं और इसके लिए उसने कोशिश भी की थी। हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी और राजस्थान ने उसे लगातार तीसरी जीत हासिल नहीं करने दी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 05 Apr 2025 11:21 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स ने हासिल की दमदार जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने घर में आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेल रही पंजाब किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब को उसके ही घर मुल्लापुर में 50 रनों से हरा दिया। पंजाब की ये इस सीजन में पहली हार है। इससे पहले पंजाब ने दो मैच खेले थे और दोनों में उसे जीत मिली थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। पंजाब पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी की और सीजन का पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 45 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने अर्धशतक जमाया। 

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: 3 साल बाद यशस्वी जायसवाल के साथ हुआ ऐसा, अर्धशतक जड़ने पर भी बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

    जोफ्रा आर्चर ने दिए झटके

    पंजाब को विशाल स्कोर का पीछा करना था जो इस मैदान पर कभी भी हासिल नहीं किया गया। पूरी उम्मीदें थी कि प्रियांस आर्या और प्रभसिमरन सिंह टीम को अच्छी शुरुआत देंगे। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने प्रियांश को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने आते ही दो चौके मारे लेकिन आखिरी गेंद पर आर्चर ने उन्हें भी आउट कर दिया। उन्होंने पांच गेंदों पर 10 रन बनाए।

    प्रभसिमरन और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संभालने की कोशिश की। स्टोइनिस को संदीप शर्मा ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई। कुमार कार्तिकेय ने वानिंदु हसारंगा के हाथों कैच कर प्रभसिमरन की पारी का अंत किया। स्टोइनिस ने सात गेंदों पर एक ही रन बनाए। प्रभसिमरन ने 16 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली।

    वढेरा-मैक्सवेल ने कराई वापसी

    जब लगा था कि पंजाब की स्थिति कमजोर है तभी वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार साझेदारी कर पंजाब की मैच में वापसी कर दी और राजस्थान को चिंता में डाल दिया। इन दोनो ने 52 गेंदों पर 88 रन जोड़े। ये जोड़ी राजस्थान के लिए चिंता बन गई थी, लेकिन फिर दो गेंदों पर पूरा मैच बदल गया। 15वें ओवर की आखिरी गेंज पर तीक्षणा ने मैक्सवेल को आउट किया। उन्होंने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का मारा।

    राजस्थान की वापसी

    16वें ओवर की पहली गेंद पर हसारंगा ने वढेरा को जुरैल के हाथों कैच करा पंजाब को बड़ा झटका दिया और यहां से राजस्थान की टीम मैच में वापस आ गई। वढेरा ने 41 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। 17वें ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने सूर्यांश शेडगे को आउट कर दिया। यहां से पंजाब की हार तय लगने लगी थी। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तीक्षणा ने मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा। वह तीन रन बना सके। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आर्चर ने अर्शदीप को आउट कर पंजाब का नौवां विकेट गिरा दिया। 

    राजस्थान के लिए आर्चर ने तीन विकेट लिए। संदीप और तीक्षणा ने दो विकेट लिए। कुमार कार्तिकेय और वानिंदू हसारंगा को एक-एक सफलता मिली। 

    राजस्थान के लिए चमके यशस्वी और संजू

    इससे पहले मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसेन ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए 10.2 ओवर में टीम का स्कोर 89 रन पहुंचा दिया। इस खतरनाक जोड़ी को तोड़ने का काम लॉकी फर्ग्यूसन ने किया।

    उन्होंने संजू सैमसन को 38 के निजी स्कोर पर कप्तान अय्यर के हाथों कैच आउट करवाया, आउट होने से पहले संजू ने छह चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 38 रन बनाए। यह इस सीजन का पहला मैच है जब संजू सैमसन ने टीम की कप्तानी और विकेटकीपिंग की।

    दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नीतीश राणा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 के नीजी स्कोर पर मार्को यानसेन की गेंद पर मैक्सवेल ने कैच कर उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेटमायर व रियान पराग ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया, जब पराग 32 निजी स्कोर खेल रहे थे तभी गेंदबाज मार्को यानसेन ने अपनी गेंद पर कैच छोड़ दिया।

    अपने अंतिम ओवर में अर्शदीप ने हेटमायर(20) को मैक्सवेल के हाथों आउट करवाया। रियान पराग और ध्रुव जुरेल (13) की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने ली पहली ही गेंद पर विकेट, ड्रेसिंग रूम में सोने की तस्वीर हुई वायरल