PBKS vs RR: नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने ली पहली ही गेंद पर विकेट, ड्रेसिंग रूम में सोने की तस्वीर हुई वायरल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। आर्चर को पहले ही मैच में जमकर मार पड़ी और वह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि सीएसके खिलाफ मुकाबले में आर्चर ने दमदार वापसी की। राजस्थान के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। पंजाब के खिलाफ भी पहली ही गेंद पर विकेट ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर आर्चर की यह चर्चा उनकी गेंदबाजी के लिए नहीं, बल्कि सोने को लेकर हो रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की बैटिंग के दौरान जोफ्रा आर्चर को ड्रेसिंग रूम में आराम से सोते हुए देखा गया। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर की एक तस्वीर खूब वायलल हो रही है। इसमें जोफ्रा आर्चर को आईपीएल मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सोते हुए पाया गया। यह घटना राजस्थान की पारी के 14वें ओवर की है, जब यशस्वी जायसवाल और रियान पराग बैटिंग कर रहे थे। इसी दौरान जोफ्रा को ड्रेसिंग रूम में आराम करते हुए देखा गया। फैंस को हैरानी तब और हुई, यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा और वह नहीं उठे।
Archer on 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Jofra Archer's double timber-strike gives #RR a dream start 💥
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @JofraArcher | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CfLjvlCC6L
शुरुआत रही थी खराब
बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। आर्चर को पहले ही मैच में जमकर मार पड़ी और वह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि, सीएसके खिलाफ मुकाबले में आर्चर ने दमदार वापसी की। राजस्थान के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर ली विकेट
उन्होंने यही फॉर्म पंजाब किंग्स के खिलाफ भी दिखाई। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया। पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन की शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आखिर में रियान पराग ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 25 गेंद में 43 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।