शादी के 3 साल बाद मां बनीं 'ये हैं मोहब्बतें' की Shireen Mirza, शेयर किया प्यारा सा वीडियो
एकता कपूर के लोकप्रिय शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला की बहन सिम्मी भल्ला का किरदार अदा कर चुकीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के घर खुशियां आई हैं। एक्ट्रेस ने 9 जून को बेटे को जन्म दिया है। इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने एक वीडियो के जरिए की। शिरीन ने साल 2021 में जयपुर में शादी की थी जिसमें एटरटेनमेंट जगत के कई लोग शामिल हुए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें में सिम्मी के रोल से मशहूर अभिनेत्री शिरीन मिर्जा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शिरीन ने शादी के चार साल बाद अपने पति हसन सरताज के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। उन्होंने 9 जून को बेटे को जन्म दिया। 11 जून को एक प्यारे वीडियो के साथ उन्होंने इसकी घोषणा की।
दो दिन पहले हुआ बेटे का जन्म
शिरीन और हसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें लिखा है,"एक खूबसूरत आशीर्वाद आया है! शिरीन और हसन एक लड़के का स्वागत करके बहुत खुश हैं! 9 जून, 2025 को उसका जन्म हुआ। बरकत और अंतहीन खुशी से भरा दिन। दया, प्रेम और प्रकाश में लिपटे हुए, धर्मी और दयालु बनें।
यह भी पढ़ें: Who Is Ruchika Rathore: कौन है Triggered Insaan की पत्नी रुचिका ? देवर अभिषेक मल्हान से कम नहीं है फैन फॉलोइंग
साल 2021 में हुई थी कपल की शादी
इसके बाद अन्य लोगों ने नए माता-पिता को बधाई देना शुरू कर दिया। रश्मि देसाई, आशिता धवन,कृष्णा मुखर्जी और अन्य लोगों ने कपल के साथ-साथ न्यूबॉर्न बेबी को प्यार और आशीर्वाद दिया। शिरीन ने अक्टूबर 2021 में हसन सरताज से एक जयपुर में एक ड्रीमी वेडिंग की थी।
View this post on Instagram
खूबसूरत वीडियो शेयर कर किया था अनाउंस
शिरीन ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस समय, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हसन के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताती नजर आ रही थीं। दोनों ने भूरे रंग के कपड़े पहने हुए थे।
इन टीवी सीरियलों में कर चुकी हैं काम
ये है मोहब्बतें में करण पटेल की बहन का किरदार निभाने के बाद शिरीन मिर्जा घर-घर में मशहूर हो गईं। शिरीन मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के शो 'गर्ल्स नाइट आउट' से की थी, जिसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट काम किया था। इसके बाद वह सीरियल 'ये कहां आ गए हम' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने डॉ शिरीन का ही किरदार अदा किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो, शिरीन को आखिरी बार शो ये है चाहतें में नित्या बाजवा के रूप में देखा गया था। वह बहुत प्यार करते हैं, ढाई किलो प्रेम, ये है आशिकी, गुटुर गु, अनहोनियों का अंधेरा जैसे अन्य शो का भी हिस्सा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।