Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: प्रियंका चोपड़ा 2024 की बनीं फैशन आइकॉन, उनके ये 7 कातिलाना लुक New Year पार्टी में करेंगे मदद

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:53 AM (IST)

    देसी गर्ल से लेकर ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनके अभिनय के कायल तो फैंस पहले से ही हैं लेकिन 2024 में फेस्टिवल और कई मौकों पर उनका फैशन गेम अप रहा है। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि नए साल पर आप किस तरह का लुक अपनाए तो प्रियंका के ये लुक आपके लिए मददगार साबित होंगे।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा के सबसे शानदार लुक/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस बीत गया है और हर कोई 2025 में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।  ईयर एंडर में हमने आपको इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी से लेकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्मों तक के बारे में काफी कुछ बताया। आज हम अपने इस आर्टिकल में उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका फैशन गेम एकदम ऑन रहा है। उनके अलग-अलग लुक्स को देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ करने से नहीं थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में जिस एक्ट्रेस का फैशन ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया, वह कोई और नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा हैं। जिनका कैजुअल लुक से लेकर गाउन और साड़ी लुक लोगों को बेहद पसंद आया। अगर आप न्यू ईयर में क्या पहने ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराइए नहीं, हम आपको प्रियंका के कुछ ऐसे लुक दिखा रहे हैं, जिनसे एक आइडिया कहीं न कहीं आपको मिल ही जाएगा, जो देसी गर्ल की तरह आपके फैशन में भी चार चांद लगाएगा। 

    गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस 

    प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया था, जो जेदाह में हुआ था। इस फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन रंग की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी, जिस पर एक बड़ा सा रोज बना हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के पति का किरदार निभाने वाले थे Diljit Dosanjh, Boney Kapoor ने किया खुलासा

    उनके इस लुक की तारीफ करते सोशल मीडिया पर फैंस भी नहीं थक रहे थे। इस लुक के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपने हेयर ओपन रखे थे और सिर्फ लॉन्ग इयरिंग पहनी हुई थी। 

    Photo Credit- Instagram 

    चेक स्कर्ट विद क्रॉप टॉप 

    अगर आप इतना चमक धमक में न्यू ईयर पार्टी में नहीं जाना चाहते तो प्रियंका चोपड़ा का एक और लुक अपना सकते हैं। बीते दिनों जब बेटी मालती के साथ फिल्म मोआना देखने गई थीं, तो एक्ट्रेस ने ब्राउन रंग की चेक लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी और उसके साथ मैचिंग का क्रॉप-टॉप पहना हुआ था। उनके इस लुक को खास बनाया था, टॉप के ऊपर उस टाई ने, जिसमें उनका लुक सिंपल, लेकिन काफी एलीगेंट लग रहा था। 

    Photo Credit- Instagram

    शॉर्ट शिमरी स्कर्ट विद फैदर जैकेट एंड लॉन्ग बूट 

    अगर आप हर तरीके की कॉस्टयूम पहनने में खुद कम्फर्टेबल महसूस करते हैं, तो आप प्रियंका चोपड़ा का ये लुक भी अपना सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट रंग की शिमरी शॉर्ट स्कर्ट के साथ सेम रंग का टॉप पहना हुआ है, जिसे वह फैदर जैकेट और लॉन्ग बूट के साथ कंप्लीट कर रही हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    शॉर्ट ड्रेस विद हील्स 

    वैसे तो प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर आपको ब्लैक से लेकर कई अलग-अलग ड्रेसेज में कई लुक्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन 2024 में उनका ये लुक भी बहुत चर्चा में रहा है। जिसमें हाफ हेयर बांधकर और ड्रेस में एक्ट्रेस हॉट एंड एलीगेंट लग रही हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    ब्लैक गाउन विद डीप नेक

    स्टाइल स्टेटमेंट में प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देती हैं। इस बात का अंदाजा आप उनकी इस ड्रेस से लगा सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा ने एक ज्वेलरी इवेंट पर ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी थी। इस शिमरी डीप नेक गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

    Photo Credit- Instagram

    स्कर्ट विद क्रॉप टॉप एंड जैकेट

    प्रियंका चोपड़ा का एक और लुक है, जिसे देखकर आपके दिमाग में ये बात आ सकती है कि इस लुक को न्यू ईयर पार्टी में कैरी किया जा सकता है। ये लुक प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के कॉन्सर्ट में अपनाया था। इस फोटो में प्रियंका ने ब्लैक बॉडी फिट स्कर्ट के साथ शिमरी चेस क्रॉप-टॉप पहना हुआ है और एक ब्लैक रंग की जैकेट कैरी की हुई है। अगर आप क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो भी आपके पास जैकेट एक ऑप्शन है, जिसमें कम्फर्ट भी है और स्टाइलिंग भी। 

    Photo Credit- Instagram

    कॉडसेट लुक 

    आजकल कॉडसेट का काफी ट्रेंड चल रहा है। अगर आप शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनते हैं, तो भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक आपको निश्चित तौर पर हेल्प करेगा कि कैसे सिंपल से कॉडसेट के साथ कैसे आप स्टाइलिश और खूबसूरत लग सकते हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    तो प्रियंका चोपड़ा की ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनकी हेयर स्टाइलिंग निश्चित तौर पर आपको न्यू ईयर पार्टी में एक हसीन लुक देने में मददगार साबित हो सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: उफ्फ्फ ये हॉटनेस! Priyanka Chopra के शिमरी लुक से निगाहें हटाना मुश्किल, यूजर्स ने दे दिया इस देश की रानी का टैग