Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाक की सर्जरी' बिगड़ते ही Priyanka Chopra के हाथ से चली गई थीं फिल्में, बरेली जाने को हो गई थीं मजबूर

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 03:56 PM (IST)

    वनवास के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहती थीं। अनिल शर्मा ने प्रियंका के संघर्ष के दिनों को याद किया है जब वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। प्रियंका ने डायरेक्टर के साथ फिल्म हीरो में काम किया है। यह प्रियंका की डेब्यू फिल्म है।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा छोड़ने वाली थीं बॉलीवुड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंटरनेशनल स्टार हैं। सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के बाद वह हॉलीवुड में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं। मगर शायद ही आपको पता हो कि एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा पल भी आया था, जब वह फिल्मों को अलविदा कहना चाहती थीं और मुंबई से वापस बरेली जाने वाली थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, करियर के शुरुआती समय में प्रियंका चोपड़ा ने बहुत उतार-चढ़ाव देखें। करियर के शुरुआती दौर में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस ने जूलिया रॉबर्ट्स जैसी दिखने के लिए नाक की सर्जरी कराई है। सालों बाद वनवास (Vanvaas) के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा के नाक की सर्जरी वाली खबर पर असहमति जाहिर की है और बताया है कि यह सिर्फ एक मेडिकल ऑपरेशन था, जो खराब हो गया। अनिल शर्मा ने यह भी खुलासा किया है कि प्रियंका चोपड़ा के करियर पर इसका कितना बुरा असर पड़ा और वह फिल्में भी छोड़ने वाली थीं। 

    फिल्में छोड़ने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा 

    अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि प्रियंका चोपड़ा फिल्मों को छोड़ने वाली थीं जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को डांट भी लगाई थी। डायरेक्टर ने कहा, "उस समय मैंने उन्हें पहले ही 5 लाख रुपये का टोकन दे दिया था। वह चेक लेकर आईं। उन्होंने कहा कि मुझे निकाल (फिल्मों से) दिया गया है और अब मैं वापस बरेली जा रही हूं। उन्होंने कहा कि वे मेरे पैसे वापस देने का इंतजार कर रहे हैं। मैंने कहा कि तुम पैसे रख लो और मैंने उन्हें थोड़ा डांटा। फिर उन्होंने मुझे बताया कि वाकई उनकी नाक के साथ क्या हुआ था।"

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! बॉलीवुड में लौटकर आ रही हैं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद किया कन्फर्म

    Priyanka Chopra

    बरेली वापस जाने की कर ली थी तैयारी

    प्रियंका चोपड़ा के करियर के शुरुआती दौर में उनके माता-पिता ही उनके घर का रेंट दिया करते थे। एक्ट्रेस को जब फिल्मों से निकला जाने लगा तो वह बरेली वापस जाने वाली थीं। अनिल शर्मा ने बताया, "उन्होंने कहा कि मेरे पिता पहले ही बरेली वापस आ चुके हैं और सेना में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर चुके हैं। उनकी मां ने कहा कि वह भी अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू करेंगी। उन्हें लगा कि प्रियंका को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, इसलिए वे एक साल या उसके बाद वापस आएगे। वे यहां बहुत ज्यादा किराया दे रहे थे और वे आम लोग थे, अंबानी जैसे नहीं। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।"

    Priyanka Chopra Photos

    मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा ने साउथ मूवी थमिजान मूवी से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में अनिल शर्मा निर्देशित द हीरो से डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- उफ्फ्फ ये हॉटनेस! Priyanka Chopra के शिमरी लुक से निगाहें हटाना मुश्किल, यूजर्स ने दे दिया इस देश की रानी का टैग