Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2025: इन सितारों के प्यार को नहीं मिली मंजिल, 2025 देकर जा रहा है ब्रेकअप का दर्द

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:33 PM (IST)

    साल 2025 कई सितारों को खूबसूरत यादें देकर जा रहा हैं, तो वहीं कुछ को जख्म। इस साल कई इसे सितारों के रिश्ते टूटे जिसने उनके साथ-साथ फैंस का दिल भी बुरी ...और पढ़ें

    Hero Image

    साल 2025 में इन सितारों का हुआ ब्रेकअप/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 अब खत्म होने से बस 11 दिन दूर है, ऐसे में ये साल आम लोगों से लेकर सितारों तक को कई अच्छी और खराब मेमोरी देकर जा रहा है। कुछ बॉलीवुड सितारों के लिए करियर और प्यार दोनों के लिए साल 2025 बहुत ही अच्छा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कई सितारों को ये साल प्यार के मामले में दर्द देकर जा रहा है। इस साल किन सितारों के घर टूटे ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं, लेकिन चलिए अब उन सितारों की लिस्ट देखते हैं, जिन्हें इस साल ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ा है।

    प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता

    प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने 'उतरन' सीरियल में साथ में काम किया था। इस शो के बाद दोनों बिग बॉस सीजन 16 में साथ आए थे। शो में प्रियंका-अंकित की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, दोनों ने 2025 में अपने अलग होने की हिंट फैन तब दी, जब इंस्टाग्राम से इस कपल ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और इवेंट में आमने-सामने होने के बावजूद एक-दूसरे को इग्नोर करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के ब्रेकअप की वजह कमिटमेंट था।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: बड़ा बजट, बड़ा स्टार...फिर भी नहीं हुआ चमत्कार, 2025 में इन फिल्मों पर लगा महाफ्लॉप का धब्बा

    priyanka

    तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा

    तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी 'लास्ट स्टोरीज 2' के साथ शुरू हुई थी। 2024 में नए साल की पार्टी में दोनों को एक साथ देखा गया, जहां से उनके डेटिंग की खबरें कन्फर्म हुई। हालांकि, उसके बाद कपल ने अपने रिश्ते को खुद ही कन्फर्म कर दिया था। डेढ़ साल की डेटिंग के बाद मार्च 2025 में उनके अलग होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। कई रिपोर्ट ये दावा किया गया कि तमन्ना भाटिया शादी करके सेटल होना चाहती थीं, लेकिन विजय वर्मा अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे।

    tamannah vijay

    टॉम क्रूज-एना डे अरमास

    2025 में ब्रेकअप करने वाले सितारों की लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड और टीवी ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज भी हैं, जो एक्ट्रेस एना डे अरमास को डेट कर रहे थे, लेकिन 9 महीने की डेटिंग के बाद ही उनका रिश्ता म्यूचली खत्म हो गया।

    tom cruise

    शिवांगी ठाकुर-कुशाल टंडन

    कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद थी। दोनों की लव स्टोरी 'टीवी शो-बरसातें' के सेट से शुरू हुई थी, जहां दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, जून 2025 में कुशाल ने एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने ब्रेकअप से जुड़ी बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था।

    shivangi joshi kushal tandon

    कैटी पेरी- ऑरलेंडो ब्लूम

    कैटी पेरी- ऑरलेंडो ब्लूम ने साल 2025 में एक ज्वाइन स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने 9 साल के रिश्ते को खत्म करने की कन्फर्मेशन दी थी। साथ ही कपल ने ये भी बताया था कि वह साथ मिलकर अपनी बेटी डेजी डोव की को-पैरेंटिंग करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 2025 की सबसे घटिया फिल्म, बॉक्स ऑफिस से लेकर IMDb रेटिंग तक रही फिसड्डी