Yashoda: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' ने रिलीज से पहले कमाए 55 करोड़ रुपये, मलामाल हुए मेकर्स
Samantha Ruth Prabhu s Yashoda Earn 50 Crore Rupees Before Release सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा प्री-रिलीज बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छी मानी जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स की बिक्री से 55 करोड़ कमा लिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu s Yashoda Earn 50 Crore Rupees Before Release: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म से पहली बार सामंथा पैन इंडिया दर्शकों तक पहुंचेगीं। 'यशोदा' को तमिल, तेलुगु के अलावा हिन्दी में भी रिलीज किया गया है। 'पुष्पा 1' के गाने 'उं अंटावा' और वेब सीरीज 'फैमिली मैन' से हिन्दी बेल्ट में अपनी पहचान बनाने वाली सामंथा की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज। हर किसी की नजरें इस पर टिकी है कि क्या सामंथा 'यशोदा' से असर छोड़ पाती है कि नहीं?
रिलीज से पहले 'यशोदा' ने की कमाई
समांथा के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले ही 55 करोड़ की कमाई कर ली है। उनके ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल राइट्स 24 करोड़ रुपये में बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स 13 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं जबकि हिन्दी डबिंग राइट्स और ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 3.5 करोड़ रुपये में बिके। भारत में यशोदा के अधिकार 12 करोड़ रुपये में बेचे गए।
इतने करोड़ में बिके राइट्स
इसके अलावा फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स बेचकर ही मेकर्स ने अकेले 9 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के ओवरसीज राइट्स को करीब 1.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है। यही नहीं, 'योशोदा' के मेकर्स ने इसके ऑडियो राइट्स बेचकर भी एक करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फीमेल ओरिएंटेड फिल्म होने के कारण इसका कारोबार ठीक-ठाक माना जा रहा है।
सरोगेसी पर बनी है फिल्म
फिल्म सरोगेट मदरहुड के संवेदनशील विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। सामंथा ने एक सरोगेट मां 'यशोदा' का किरदार निभाया जो अनजाने में सरोगेसी रैकेट में शामिल हो जाती है। बाद में अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए निकल पड़ती है। एक्ट्रेस ने हाल में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था जिसके बाद उनके फैंस को चिंता हो गई है। वो मायोसिटिस से पीड़ित हैं जो कि एक दुर्लभ ऑटोइम्यून स्थिति है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।