Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: फैंस और पैपराजी ही नहीं अमिताभ बच्चन पर भी भड़क जाती हैं जया बच्चन, इस कारण आता है इतना गुस्सा

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 10:23 AM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 14 जया बच्चन किसी भी इवेंट में जाती हैं तो सुर्खियों में छा जाती हैं। कभी पैपराजी पर गुस्सा निकालती हैं तो कभी फैंस पर। केबीसी 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया उनपर भी काफी गुस्सा करती हैं।

    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 14, Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। पिछले एपिसोड में हॉट सीट पर बिग बी के सामने गुजरात से आए भूपेंद्र चौधरी विराजमान हुए। हमेशा की तरह बातों का सिलसिला शुरू हुआ और टपिक पहुंच गया जया बच्चन पर। बिग बी ने बताया कि जया बच्चन को उनपर गुस्सा क्यों आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन पर भी नाराज होती हैं जया बच्चन

    बातों-बातों में भूपेंद्र ने होस्ट अमिताभ बच्चन से पूछा कि जया बच्चन का रिएक्शन क्या होता है जब आप उनकी कॉल नहीं उठाते हैं या फिर 3-4 मिस्ड कॉल रह जाती हैं। इस सवाल पर बिग बी थोड़े हंसे और फिर कहा कि 'मुझे लगता है कि सभी पुरुष बिरादरी मेरी हालत से सहमत होंगे। उधर से फोन आया और अगर आप कॉल मिस करते हैं, तो आपका काम लग गया। ऐसा होता कि अगर मैं काम में व्यस्त होता तो उसे मेरी स्थिति का पता नहीं चलता।'

    इस कारण खफा हो जाती हैं जया

    अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि जया जी के मुताबिक जब भी उनका फोन आता है तो मुझे मौजूद रहना पड़ता है। तो मैंने इससे बचने के लिए एक तरीका सोचा। मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि वह जया जी के कॉल रिसीव करें और उन्हें मेरी जानकारी दें। लेकिन फिर यह एक अलग स्तर पर चला गई। वह मुझसे कहती, 'तो अब आपसे बात करने के लिए, मुझे आपके सेक्रेटरी  के पास जाना होगा?'

    पिछले दिनों हुईं थीं ट्रोल

    तो इस तरह से जया बच्चन नाराज होने के मामले में पति अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ती हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई के सेलेब्स प्रीव्यू में पहुंचीं जया बच्चन ने फिर एक बार सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने मीडिया पर्सन को आंखें दिखाई थीं। इसी फंक्शन में जया बच्चन ने कंगना रनोट को भी सरेआम इग्नोर किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। 

    ये भी पढ़ें

    Uunchai Celeb Review: अमिताभ बच्चन की ऊंचाई देख रितेश देखमुख और तनीषा हुए इमोशनल, वरुण शर्मा के निकले आंसू

    Aashika Bhatia को 'मोटी भैंस' कह ट्रोल करते थे लोग, एक्ट्रेस ने रातों-रात घटाया वजन, चौंका देगा ट्रांसफॉर्मेशन

     

    comedy show banner
    comedy show banner