Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai Celeb Review: अमिताभ बच्चन की ऊंचाई देख रितेश देखमुख और तनीषा हुए इमोशनल, वरुण शर्मा के निकले आंसू

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:25 AM (IST)

    Uunchai Celeb Review सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ऊंचाई आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में अमिताभ बच्चन अनुपम खेर बोमन ईरानी सारिका और नीना गुप्ता ने लीड रोल प्ले किया है। सेलेब्स ने फिल्म को लेकर पहला रिएक्शन शेयर किया है।

    Hero Image
    Uunchai Celeb Review, Riteish Deshmukh, Darshan Kumar, Tanishaa Mukerji, Varun Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन।Uunchai Celeb Review: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर बोमन ईरानी की फिल्म 'ऊंचाई' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं। बुधवार को अनुपम खेर ने सेलेब्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। रितेश देशमुख और दर्शन कुमार जैसे एक्टर्स ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना प्यार बरसाया है और बताया कि फिल्म देखकर उन्होंने कैसा लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितेश देशमुख को पसंद आई फिल्म

    रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कल रात #ऊंचाई देखी। अब तक की बेस्ट राजश्री फिल्म। सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इसे फिर से साबित किया है। @ श्री बच्चन जी काफी शानदार रहे। @bomanirani , @AnupamPKher, @ParineetiChopra, नीना जी, सारिका जी बहुत अच्छा काम किया है।"

    तनीषा हुईं इमोशन

    काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को भी फिल्म से प्यार हो गया, और उन्होंने लिखा, "क्या अद्भुत कलाकार हैं, एक फ्रेम में बिल्कुल अमेजिंग कलाकार और क्या अमेजिंग विचार है। आज रिलीज हो रही है! #Uunchai @AnupamPKher @SrBachchan @Neenagupta001 @ के लिए शुभकामनाएं। बोमनिरानी @ParineetiChopra #sarika।”

    दर्शन कुमार ने की बिग बी की तारीफ

    द कश्मीर फाइल्स स्टार दर्शन कुमार ने लिखा, "#uunchai @SrBachchan @AnupamPKher @bomanirani @Neenagupta001 @ParineetiChopra n d पूरी कास्ट #Dannydenzongpa #sarika शानदार डयारेक्शन@SoorajBarjatya द्वारा प्यार, भावनाओं, जीवन, दोस्ती और पावर हाउस प्रदर्शनों की एक रोलर कोस्टर सवारी है ये फिल्म। "

    वरुण की मां तो अच्छी लगी 'ऊंचाई'

    वरुण शर्मा ने कहा कि वह फिल्म के दौरान हंसे और रोए। उन्होंने लिखा, "#ऊंचाई साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है !! इस तरह के शानदार अभिनय के साथ इतनी भावपूर्ण फिल्म। इसे आज स्क्रीनिंग पर मां के साथ देखा और हम दोनों हंसे..रोए..पूरी तरह से इमोशनल हो गए।"

    बता दें कि आज यानी 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऊंचाई को सामंथा रूथ प्रभु की 'यशोदा', आदित्य सील की 'रॉकेट गैंग और इम्तियाज अली की 'थाई मसाज' से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि ऊंचाई में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के होने से दर्शकों में इसे लेकर काफी क्रेज है।

    ये भी पढ़ें

    Uunchai Review: 'ऊंचाई' देख इमोशनल हो गईं शहनाज गिल, बोलीं- 'मैं बहुत रोई हूं', बताया कैसी है फिल्म

     

    Thai Massage Review: मुद्दा है अच्छा लेकिन कहानी वीक, कन्फ्यूज कर देगी दिव्येंदु शर्मा और गजराज राव की फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner