Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yami Gautam के दिल से निकला था Dhoom Dhaam का मोनोलॉग, एक ही टेक में कर दिया था शूट

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 03:23 PM (IST)

    यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम धाम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर यह मूवी लोगों को खास मैसेज देने का काम करती है। एक्ट्रेस के फैंस को फिल्म में उनका एक मोनोलॉग काफी पसंद आया है। अब यामी गौतम ने इसकी शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।

    Hero Image
    यामी गौतम ने फिल्म धूम धाम का मोनोलॉग एक टेक में शूट किया था (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों के किरदारों को सोच-समझ करने वाली यामी गौतम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उनकी फिल्म धूम धाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। दर्शकों को इसकी कहानी काफी अच्छी लगी है। 1 घंटा 58 मिनट की फिल्म समाज में लड़कियों की स्थिति और उनके झूठ बोलने की वजह पर शानदार ढंग से प्रकाश डालती है। कोयल के किरदार की भूमिका यामी ने निभाई और इसमें उनका मोनोलॉग भी काफी चर्चा में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम (Yami Gautam) को यूं ही मोनोलॉग क्वीन नहीं कहा जाता है। वह अपने अभिनय की कला के बदौलत उस बात को काम के जरिए साबित भी करती हैं। इसका हालिया उदाहरण धूम धाम फिल्म में देखने को मिला। जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर दमदार मोनोलॉग बोला। इतने लंबे और प्रभावशाली डायलॉग को एक झटके में बोलना आसान तो नहीं होता है, लेकिन कुछ स्टार्स मुश्किल चीजों को आसानी से करने के लिए ही जाने जाते हैं। इनमें से एक मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम भी हैं।

    यामी गौतम ने पहले ही टेक में शूट किया था मोनोलॉग

    धूम धाम फिल्म का सबसे चर्चित मोनोलॉग यामी गौतम ने एक टेक में शूट किया है। इस बारे में उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत की। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस हमेशा पहले या दूसरे टेक में ही आती है। खासकर जब कुछ आपके दिल से निकल रहा हो तो इसके लिए ज्यादा टेक की जरूरत नहीं पड़ती है।

    ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam Review: कार्तिक आर्यन को टक्कर देने आईं मोनोलॉग क्वीन यामी गौतम, क्या 'धूम' मचा पाई फिल्म?

    Photo Credit- Instagram

    मोनोलॉग में क्या खास है?

    यामी के किरदार कोयल ने महिलाओं को होने वाली तमाम परेशानियों को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज के नियम महिलाओं के ऊपर भारी पड़ते हैं। मोनोलॉग में एक्ट्रेस ने इस सच्चाई को भी बेहतरीन ढंग से पेश किया कि लड़की पर बच्चे को जन्म देने के बाद एक और बच्चे को पैदा करने का दबाव डाला जाता है।

    धूम धाम के मोनोलॉग से जुड़ पाई यामी गौतम

    यामी गौतम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि धूम धाम फिल्म के मोनोलॉग से वह एक महिला होने के कारण भी ज्यादा गहराई से जुड़ पाईं। उनका कहना है कि इसकी कुछ कहा कि शायद पूरी स्पीच से नहीं, लेकिन कुछ लाइनें हर महिला को जरूर छू सकती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    धूम धाम के बारे में बता दें कि इसे 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिल रही है। बता दें कि धूम धाम को फिल्म के निर्देशक और यामी के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है।

    ये भी पढ़ें- स्कैम करने से लेकर ड्रग्स के साथ पकड़े गए Pratik Gandhi, Dhoom-Dhaam से पहले देखिए एक्टर की 5 बेस्ट फिल्में