Saif Ali Khan के पिता मंसूर अली खान ने क्यों बदल लिया था नाम? पटौदी को हटाकार बेटे को दी थी ये हिदायत
सैफ अली खान इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि अब उनकी सेहत में काफी सुधार है। एक दौर था जब एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान को नवाब कहा जाता था। लेकिन 1947 के बाद हालात ऐसे बदलें कि उनका परिवार रातों रात पटौदी से खान बन गया। आइए बताते हैं एक्टर के पिता ने क्यों बदल लिया था सरनेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान को मंगलवार, 21 जनवरी को अस्पताल से 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है जिसकी खबर सुनकर उनके फैंस राहत की सांस ले पा रहे हैं। हालांकि पूरी तरह से ठीक होने में अभी उनको वक्त लगने वाला है। इस बीच आज हम आपको उनके परिवार से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाने वाले हैं जब उनके खानदान को नवाबों का खानदान और पटौदी परिवार से जाना जाता था। मगर परिवार के जिंदगी में एक ऐसा भी दिन आया जब उन्हें अपना सरनेम पटौदी छोड़ना पड़ा जिसके बारे में खुद अभिनेता ने बताया था।
सैफ अली खान के पिता को क्यों बदलना पड़ा नाम
सैफ अली खान ने इस किस्से के बारे में अरबाज खान के चैट शो क्विक हील पिंच में बात की थी। सैफ ने बताया था, '1971 में भारत में सभी रियासतों को खत्म कर दिया गया था। मुझे लगता है कि उसी साल पिता ने इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी खो दी थी। इसके साथ-साथ उसी साल उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था। पूरी जिंदगी उनको इसी नाम से बुलाया जाता था, लेकिन उसी साल भारत सरकार ने इस पदवी को गैर कानूनी घोषित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने नाम के टाइटल से नवाब हटाकर खान कर दिया और इसी नाम से उनको बुलाया जाने लगा। उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था, लेकिन बाद में उन्होंने वो सब भी बदल दिया।'
पिता ने बताई थी दो नामों की कहानी
सैफ अली ने आगे कहा की जब वो पांच साल के थे तब उन्होंने अपने पिता से सवाल किया था कि उनके दो नाम क्यों हैं? तब अभिनेता पिता ने कहा था कि मैं पटौदी में पैदा हुआ था, लेकिन 1971 के बाद उन्होंने इसे बदलकर खान कर दिया था।' इसलिए अब मेरा नाम यही है और अब तुम भी खान हो। हम इस तरह से बड़े हुए थे और मुझे लगता है कि हमें इस बारे में जानना चाहिए, लेकिन नवाब बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।'
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput ने किसी स्पेशल इंसान के लिए बनवाया था पीठ पर टैटू, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे सैफ
मौजूदा समय में सैफ अली खान को लेकर बात करें तो अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को रिकवर होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी थी। 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।