Shah Rukh की हैप्पी न्यू ईयर को बनाने में क्यों लगे थे 9 साल, Deepika Padukone को नहीं लेना चाहती थीं फराह?
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाह रुख खान के अपोजिट साल 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम से की थी। हालांकि आपको ये जानकर जरूर हैरानी होगी कि अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में फराह दीपिका पादुकोण को नहीं लेना चाहती थीं बल्कि इन सात सुपरस्टार के साथ काम करने का उनका प्लान था। क्या है ये पूरा किस्सा चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं किस्मत के आगे किसी का बस नहीं चलता और दीपिका पादुकोण तो इस मामले में काफी लकी है। उनकी शुरुआत ही शाह रुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुई थी। फिल्म के निर्देशन की कमान फराह खान ने संभाली थी। इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण को दोबारा फराह खान के साथ साल 2014 में काम करने का मौका मिला। फिल्म का टाइटल था 'हैप्पी न्यू ईयर'। मूवी की कहानी सबसे बड़े हीरे की चोरी और एक बेटे का अपने पिता की मौत का बदला लेने पर आधारित थी।
हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान के अलावा सोनू सूद, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए थे। समीक्षकों को तो फिल्म की कहानी कुछ खास रास नहीं आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब पैसा कमाया था। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी कि फराह खान दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में कास्ट करना ही नहीं चाहती थीं।
इस फिल्म को वह इंडस्ट्री के 7 बड़े सुपरस्टार के साथ प्लान कर रही थीं। इस फिल्म को बनाने से लेकर रिलीज करने तक में फराह खान को लगभग एक दशक लग गया था। क्या है इस फिल्म के डिले होने के पीछे की कहानी और किन-किन सितारों ने किया इसको रिजेक्ट, जानेंगे हर डिटेल इस स्टोरी में।
क्यों हैप्पी न्यू ईयर को बनाने में लगे थे पूरे 9 साल?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, 24 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को फराह खान ने साल 2005 में बनाने का सपना देखा था। 'मैं हूं ना कि सफलता के बाद वह इसी फिल्म को बनाना चाहती और रिलीज करना चाहती थीं। हालांकि, वह अपने इस कांसेप्ट को आगे नहीं ले जा सकीं। जब उनकी पुरानी स्टारकास्ट के साथ बात नहीं बनी, तो उन्होंने साल 2006 में दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए साइन किया, जो उस वक्त न्यू कमर थीं।
यह भी पढ़ें: एक साल की उम्र में पापा शाह रुख खान संग इस फिल्म में काम कर चुके हैं अबराम, क्या आपने किया था नोटिस?
हालांकि, कांसेप्ट क्लियर न होने की वजह से उस वक्त फराह को फिल्म बंद करनी पड़ी और उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' बनाई, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने तीस मार खां आई, जो बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की मार खाकर ही रह गई।
Photo Credit- Imdb
झगड़े की वजह से भी अटकी रह गई थी हैप्पी न्यू ईयर
हैप्पी न्यू ईयर को बनाने में फराह खान को 9 साल इसलिए भी लग गए क्योंकि इस फिल्म का प्रोडक्शन वर्क ही छह साल तक चला। इस बीह फराह खान अपनी दो फिल्में लेकर आ गईं। इसके बाद कोरियोग्राफर के हसबैंड और शाह रुख खान के बीच साल 2012 में एक पार्टी के दौरान तू-तू, मैं-मैं हो गई और किंग ने उन्हें थप्पड़ रसीद दिया। जिसके बाद ऐसा लगा कि अब हैप्पी न्यू ईयर नहीं बनेगी।
हालांकि, कुछ महीनों बाद ही दोनों में सुलह की खबर आई और फाइनली उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की गाड़ी पटरी पर लौटी। अक्टूबर 2014 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक बनी। इस फिल्म ने इंडिया में 203 करोड़ और वर्ल्डवाइड 383.1 करोड़ का बिजनेस किया।
Photo Credit- Imdb
दीपिका नहीं इन 7 सुपरस्टार्स के साथ बनाना चाहती थीं फिल्म
फराह खान ने जब 2005 में अपनी इस फिल्म को प्लान किया था, तो वह उस समय के सात बड़े सुपरस्टार्स को मूवी में कास्ट करना चाहती थीं। उनकी विश लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान, अक्षय कुमार, जूही चावला, मनीषा कोईराला, अमीषा पटेल, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन और जायेद खान का नाम शामिल था, जिन्हें वह 'हैप्पी न्यू ईयर' में कास्ट करना चाहती थी। हालांकि, कांसेप्ट क्लियर न होने की वजह से शाह रुख के अलावा सभी ने ये मूवी रिजेक्ट कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।