कौन हैं Shriya Saran के विदेशी हसबैंड? एक गलत फ्लाइट पकड़ने की वजह से कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
श्रिया सरन ने हाल ही में कपिल शर्मा शो में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया कि कैसे वे और उनके हसबैंड एकदम फिल्मी स्टाइल में मिले। उन्होंने बताया कि कैसे एक गलत फ्लाइट बुकिंग की वजह से वे अपने पति से मिलीं और फिर उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दृश्यम में नजर आने वाली श्रिया सरन ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने असल जिंदगी के रोमांस का एक दिलकश किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक गलत फ्लाइट की बुकिंग ने उन्हें अपने पति आंद्रेई कोश्चीव से मिलवाया। जब वह तेजा सज्जा और जगपति बाबू के साथ अपनी थ्रिलर मिराई का प्रमोशन करने शो में आईं वहां उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया।
फिल्मी स्टाइल में हुई श्रिया और आंद्रेई की मुलाकात
आंद्रेई से मुलाकात के पल को याद करते हुए श्रिया ने कहा, 'मैंने गलत फ्लाइट बुक कर ली थी। मेरी डाइविंग ट्रिप अप्रैल में थी और मैं मार्च में मालदीव गई थी। वहां पहुंचकर मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। मैं अकेली थी और मुझे पता चला कि उसी शाम एक खूबसूरत यॉट साउथ से मालदीव जा रही थी। उसमें एक डाइविंग बोट थी, तो मैं चली गई। सनसेट का खूबसूरत नज़ारा था। मैं डेक पर खड़ी थी, डरी हुई थी क्योंकि मैं बिल्कुल अकेली थी और किसी को नहीं जानती थी। जब मैं मुड़ी तो आंद्रे मेरे पीछे थे, वहीं हमारी पहली मुलाकात हुई'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Shriya Saran ने बनारसी साड़ी पहन दिखाया अपना दिवाली लुक, परिवार के साथ शेयर की तस्वीरें
उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों एक-दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते थे, इसलिए यह और भी ज्यादा दिलचस्प और खूबसूरत था। हमने डाइव की, बातें भी कीं, फिर हमने डेटिंग शुरू कर दी। कुछ महीनों बाद उसने मेरी फिल्म दृश्यम देखी और बहुत डर गया था। फिर हम प्यार में पड़ गए'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
श्रिया ने यह भी बताया कि उन्होंने रशियन भी सीखी, उन्होंने बताया , 'मैंने पहले सभी बुरे शब्द सीखे, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के साथ रूसी सीख रही हूं। आंद्रे हिंदी अच्छी तरह समझता है। आंद्रे भारत आया और उसे भारतीय कॉमेडी शो बहुत पसंद हैं'। श्रिया और आंद्रे ने 2018 में शादी की और 2021 में अपनी बेटी राधा सरन कोशेव का स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।