कौन हैं मोहित सूरी के लकी चार्म Shaad Randhawa, हर फिल्म में आते हैं नजर ? मुमताज से है गहरा नाता
मोहित सूरी (Mohit Suri) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैयारा पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म ने ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर 18 जुलाई को मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) रिलीज हुई। फिल्म ने आते ही सुनामी ला दी। सात दिनों में ही मूवी का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत (Aneet Padda) ने डेब्यू किया है। कई सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ की।
मोहित सूरी की फिल्म ने किया कमाल
मोहित सूरी की फिल्म की इसके कलाकार, म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की वजह से काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है जिसमें प्यार और त्याग की कहानी दिखाई गई है। फिल्म पहले ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसके अलावा सैयारा का नाम हिंदी की टॉप 100 फिल्मों में है। फिल्म से कई अन्य किरदार भी फेमस हुए और इनमें से एक हैं शाद रंधावा। लोग शाद के बारे में इसलिए भी और पूछ रहे हैं क्योंकि उन्हें मोहित सूरी की हर फिल्म में देखा जाता है। फैंस का कहना है कि क्या शाद का मोहित सूरी से कोई कनेक्शन है? आइए शाद के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 'मेरा उनसे कोई संबंध...' Saiyaara एक्टर Ahaan ने Chunky Panday से किसी भी तरह के रिश्ते से क्यों किया था मना?
कौन हैं शाद रंधावा?
शाद रंधावा पहलवान और अभिनेता रंधावा और अभिनेत्री मलिका अस्करी रंधावा के बेटे हैं। मलिका बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने प्यार का सागर, एक मुसाफिर एक हसीना, संजोग, बाजार जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। मलिका, दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बहन हैं। इस हिसाब से शाद उनके भतीजे हुए। शाद ने कई इंटरव्यूज में अपनी मौसी मुमताज के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे में बात की। एक्टर ने ये भी कहा कि वो उन्हें एक प्रेरणा के तौर पर देखते हैं।
वहीं बात करें शाद के पिता पहलवान रंधावा की तो शाद के पिता मशहूर पहलवान और अभिनेता दारा सिंह भाई-भाई हैं। इसलिए, शाद दारा सिंह के भतीजे और विंदू दारा सिंह के चचेरे भाई हैं।
View this post on Instagram
मोहित सूरी की हर फिल्म में आए नजर
शाद रंधावा मनोरंजन जगत का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 2006 में मोहित सूरी की फिल्म 'वो लम्हे'से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने कंगना के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड का सपोर्टिंग रोल निभाया था। उसके बाद से, वह मोहित सूरी की हर फिल्म जैसे 'आशिकी 2','एक विलेन','मलंग,'एक विलेन रिटर्न्स' और 'सैयारा में नजर आए।
क्यों मोहित सूरी के इतने करीब हैं शाद?
अब शाद को सैयारा में देखकर फैंस सवाल पूछने लगे कि क्या उनका मोहित सूरी से कोई रिश्ता है? इस पर मोहित सूरी ने कहा था कि उनका और शाद का कोई रिश्ता नहीं है वह बस शाद के साथ सहज महसूस करते हैं। मोहित ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी मुलाकात शाद रंधावा से 'तुमसा नहीं देखा' के सेट पर हुई थी और वह उनके भरोसेमंद दोस्तों में से एक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।