Who Is Priya Banerjee: कौन है प्रतीक बब्बर की गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी है काम
जाने-माने एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। एक्टर इन दिनों एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) को डेट कर रहे हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक और प्रिया ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Who Is Prateik Babbar Girlfriend Priya Banerjee: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक के बाद एक नई जोड़ियां बन रही हैं। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने शादी रचाई है।
एक तरह जहां सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो वहीं, दूसरी और सितारें अपने नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में जाने-माने एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपने रिलेशनशिप से पर्दा हटाया है।
प्रतीक बब्बर की नई गर्लफ्रेंड
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर अपने नए रिश्ते का खुलासा किया है। एक्टर इन दिनों एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) को डेट कर रहे हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक और प्रिया ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। तस्वीर शेयर करके के बाद फैंस के मन में एक्टर की गर्लफ्रेंड को लेकर एक ही सवाल सामने आ रहे है कि आखिर कौन हैं प्रिया बनर्जी।
कौन है प्रतीक बब्बर की नई गर्लफ्रेंड
तो आपको बता दें, प्रिया साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। प्रिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘किस’ से की थी। इसके अलावा वो बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं प्रिया ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जज्बा’ में भी दिखाई दी थीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रिया हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। प्रिया बनर्जी डिजिटल वर्ल्ड का फेमस चेहरा हैं।
प्रिया बनर्जी का जन्म 16 अप्रैल 1990 में कनाडा में हुआ है। हालांकि, उनका परिवार कोलकाता से बिलॉन्ग करता है। उनके पिता इंजीनियर और मां हाउसवाइफ हैं। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कहा जाता है कि प्रतीक अपने परिवार से भी प्रिया को मिलवा चुके हैं। दोनों की मुलाकात टीवी इंडस्ट्री के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
साल 2019 में एक्टर ने की थी शादी
प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर के साथ शादी हुई थी। दोनों की शादी 23 जनवरी 2019 में हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा लंबी नहीं टिक सकी। महज एक के अंदर-अंदर ये कपल अलग हो गया। वर्क फ्रंट की बात करें, तो प्रतीक जल्द ही फिल्म 'वो लड़की है कहां' में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। पिछली बार वह अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।