Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौन हैं Deepika Padukone के एक्स ब्वॉयफ्रेंड Muzammil Ibrahim, दो साल तक रहा था इनका रिलेशन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:02 PM (IST)

    अभिनेता और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम ने बॉलीवुड के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने बताया कि वो और दीपिका करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्टर ने बताया कि रणवीर से शादी करने तक वो दीपिका के संपर्क में थे और उनकी बात होती थी। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है।

    Hero Image
    मुजम्मिल इब्राहिम ने दीपिका पादुकोण को किया डेट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम का नाम इन दिनों अचानक से चर्चा में आ गया है। एक्टर ने कई सारी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। धोखा, विल यू मेरी मी, हॉर्न ओके प्लीज और धीमे धीमे उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजम्मिल ने खुलासा किया कि एक टाइम पर वो दीपिका पादुकोण डेट कर रहे थे। उनका कहना है कि दो साल तक दोनों साथ थे। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। अभिनेत्री पूजा भट्ट पर लगे आरोपों से लेकर शाहरुख खान द्वारा अवॉर्ड खोने के बाद की गई टिप्पणी तक,मुजम्मिल ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कई सारे राज खोले।

    कौन हैं मुजम्मिल इब्राहिम?

    मुजम्मिल एक मॉडल और अभिनेता हैं, जिनका जन्म जम्मू और कश्मीर में हुआ है। उन्होंने 2003 में 18 साल की उम्र में ग्लैडरैग्स मैनहंट इंडिया पेजेंट (Gladrags Manhunt India Pageant) जीतकर पहचान बनाई। इसी के साथ वो इस प्रतियोगिता को जीतने वाले सबसे कम उम्र के विजेताओं में से एक बन गए।

    यह भी पढ़ें: ‘उसने मुझे पहले प्रपोज…’ Deepika Padukone को डेट करने पर Muzammil Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, बताई ब्रेकअप की वजह

    उन्होंने 2007 में पूजा भट्ट की एक्शन-थ्रिलर धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मूवी में उन्होंने इंस्पेक्टर जैद अहमद खान की भूमिका निभाई थी। साल 2020 में वे जासूसी-थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में नजर आए। मुज़म्मिल को परदेसिया के रीमिक्स वर्जन में भी देखा गया था जिसमें वो राखी सावंत के साथ नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Muzammil Ibrahim (@muzamilibrahim7)

    कई वीरता पुरस्कार जीत चुके हैं एक्टर

    अपने मनोरंजन करियर के अलावा, मुज़म्मिल को उनकी बहादुरी के लिए भी जाना जाता है। आठ साल की उम्र में, उन्हें एक स्कूली साथी को डूबने से बचाने के लिए जीवन रक्षा पदक मिला था। साल 2008 में, उन्हें गोवा में एक ब्रिटिश महिला को डूबने से बचाने के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

    दीपिका ने किया था एक्टर को प्रपोज

    मुजम्मिल ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है जोकि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे दीपिका को मुंबई में उनके शुरुआती दिनों के दौरान दो साल तक डेट कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला वास्तविक रिश्ता था। दीपिका ने मुझे पहले प्रपोज किया। हमने ब्रेकअप कर लिया क्योंकि मैंने उन्हें छोड़ दिया।" उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका के साल 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी करने तक दोनों संपर्क में थे।

    यह भी पढ़ें: Spirit के लिए Deepika Padukone की फीस डिमांड कितनी सही? मणि रत्नम ने एक्ट्रेस के लिए कही ये बात