‘उसने मुझे पहले प्रपोज…’ Deepika Padukone को डेट करने पर Muzammil Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, बताई ब्रेकअप की वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के शुरुआती दिनों में मुजाम्मिल इब्राहिम (Muzammil Ibrahim) के साथ उनका नाम जुड़ा था। हाल ही में मुजाम्मिल ने दीपिका संग अपने अफेयर की बात पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लव लाइफ की कहानी सुनाने से लेकर ब्रेकअफ की वजह से भी पर्दा उठाया है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रपोज करने से जुड़ा भी एक दावा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लोगों के दिलों पर राज करती हैं। जिस फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ जाता है, उसे देखने की एक्साइटमेंट सिनेमा लवर्स के बीच डबल हो जाती है। करियर के शुरुआत से ही दीपिका प्रोफेशनल लाइफ से लेकर लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस का नाम कई सितारों के साथ जुड़ा है, लेकिन उन्हें मुंबई आने के बाद पहली बार एक्टर मुजाम्मिल इब्राहिम से प्यार हुआ था। अब दीपिका को डेट करने पर एक्टर ने खुद चुप्पी तोड़ी है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम उनके शुरुआती दिनों में एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम (Muzammil Ibrahim) से जुड़ा था। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में इब्राहिम ने दीपिका और अपनी लव लाइफ के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मुलाकात से लेकर ब्रेकअप तक की पूरी कहानी सुनाई है।
दीपिका ने किया था मुजम्मिल को प्रपोज
मुजम्मिल ने दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और आज भी हैं। दीपिका बहुत अच्छी लड़की है और मैं उसका बहुत ज्यादा सम्मान करता हूं। हमने मॉडलिंग के दिनों में डेट किया था। हमारी डेटिंग करीब दो साल तक चली थी। मैं ही वो पहला लड़का हूं, जिससे दीपिका मुंबई में मिली।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Hina Khan ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादी में पहनी थी साड़ी; खूबसूरती देख दीवाने हो गए थे फैंस
अपनी बात पूरी करते हुए एक्टर ने आगे बताया कि उसने मुझे ग्लैडरैग्स, परदेसिया जैसी कई फिल्मों में देखा था और वह मुझे काफी ज्यादा पसंद करती थी। उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि दीपिका ने ही उन्हें पहले प्रपोज किया था।
दोनों के ब्रेकअप की क्या थी वजह?
सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में एक्टर से ब्रेकअप की वजह से जुड़ा सवाल भी किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अरे ये भी पूछना था। फिर उन्होंने आखिरकार ब्रेकअप की असल वजह बताते हुए कह दिया कि रिश्ता टूटने की वजह वे ही थे।'
Photo Credit- Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें दीपिका को छोड़ने का अफसोस नहीं है। उस समय वह स्टार थे और दीपिका मॉडल थी। लेकिन मैं उनसे पहले ही एक अभिनेता बन चुका था। अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'आज वह सुपरस्टार हैं और सभी उन्हें जानते हैं, लेकिन अब मुझे कोई नहीं जानता है। मैं उनका काफी बड़ा फैन हूं और जब उन्हें जिंदगी में अच्छा करते देखता हूं, तो काफी खुशई होती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।