कौन है Monica Bellucci? 'कूली' में एक्ट्रेस के नाम का गाना, कभी सोनिया गांधी की बायोपिक को किया था रिजेक्ट
Monica Bellucci रजनीकांत की कूली का पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया गाना मोनिका काफी सुर्खिया बटोर रहा है। क्या आपको पता है यह गाना एक इटैलियन एक्टर-सिंगर मोनिका बेलुची पर बना है। उन्होंने यह गाना देखकर पूजा हेगड़े की तारीफ भी की। चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं मोनिका बेलुची जिन्होंने सोनिया गांधी की बायोपिक को किया था रिजेक्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेगास्टार Rajin लोकेश कनगराज की 'कूली' के साथ थिएटर्स में अपना स्वैग बिखेरने के लिए तैयार है। इस फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन के साथ आमिर खान भी हैं। इस बीच फिल्म से पूजा हेगड़े का गाना मोनिका काफी वायरल हो रहा है। इसके तमिल सॉन्ग पर कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं। लेकिन आपको बता दें यह गाना इटैलियन एक्टर और मॉडल मोनिका बेलुची पर बना है।
मोनिका इस गाने को देखा और पूजा हेगड़े की तारीफ की। जब पूजा को यह पता चला तो वह बहुत खुश हुई और उन्होंने यह उनके एक लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा, 'क्या सच में, यह अब तक की सबसे बड़ी तारीफ है। मोनिका बेलुची मुझे हमेशा से पसंद रहीं हैं'।
यह भी पढ़ें- Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'
कौन हैं मोनिका बेलुची?
मोनिका बेलुची इटैलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं उन्होंन मलेना, द पैशन ऑफ द क्राइस्ट, द मैट्रक्स रीलोडेड जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मॉडलिंग में खूब सफलता हासिल की और उन्हें बॉन्ड वुमन का तमगा भी मिला हुआ है, वे जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर 50 साल की बॉन्ड गर्ल बनी थीं। लेकिन उन्हें अपने आप को बॉन्ड वुमन कहलाना ज्यादा पसंद है। इसके बाद उन्हें ग्लोबल लेवल पर खूब तारीफ मिली थी और अब सालों बाद उन पर भारतीय सिनेमा की फिल्म कूली में गाना बनाया गया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ठुकराई थी सोनिया गांधी की बायोपिक
बहुत कम लोगों को पता है कि मोनिका बेलुच को सोनिया गांधी की बायोपिक ऑफर हुई थी। लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के कारण उन्होंने इस रोल को ना कह दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो वे जरूर इसमें काम करना चाहेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि आज भी मोनिका का उतना ही क्रेज है और वे ग्लोबल सिनेमा में छाई हुई हैं।
Coolie 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने जा रही है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे कलाकार हैं। आमिर खान और पूजा हेगड़े का इसमें कैमियो है। फिल्म थिएटर्स में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से टकराएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।