Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie: AI की मदद से बना है Rajinikanth की अपकमिंग फिल्म का म्यूजिक, अनिरुद्ध रविचंदर ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:10 PM (IST)

    कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक देने वाले संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली के गानों पर काम करने के अपने दिलचस्प एक्सपीरियंस के बारे में बताया। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि क्रिएटीव रुकावट को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया।

    Hero Image
    'कुली' के म्यूजिक के लिए हुआ AI का यूज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 अगस्त को थिएटर्स में सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड कुली रिलीज होने जा रही है। कुली के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है और इसके बैंकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक ने भी सबका ध्यान खींचा जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। अब अनिरुद्ध ने फिल्म के म्यूजिक के बारे में दिलचस्प बात बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआई की मदद से बनाया म्यूजिक

    म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने 'कुली' के लिए म्यूजिक तैयार करने में उनकी मदद की। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिएटीव रुकावट को दूर करने के लिए एआई के इस्तेमाल पर चर्चा की। सन पिक्चर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'दो दिन पहले, जब मुझे क्रिएटीव रुकावट का सामना करना पड़ा, तो मैंने चैट जीपीटी खोला और उसमें अपने गाने की जानकारी डाल दी। मैंने एआई से पूछा, 'यह गाना है। मैं आखिरी दो पंक्तियां लिखते-लिखते अटक गया हूं। मैं क्या करूं, यार?'

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'

    अनिरुद्ध ने बताया, ' एआई ने मुझे दस लाइनें दीं। वहां से, मैंने एक लाइन देखी और एक आइडिया आ गया और फिर मैंने गाने का जो बचा हुआ हिस्सा था उसे पूरा किया। सभी क्रिएटर्स को इसका सामना करना पड़ता है लेकिन आज ऐसी रुकावट का तोड़ मिल गया है और इसे करना काफी आसान हो गया है'।

    कितने गाने हैं कुली में

    'कुली' में टोटल आठ गाने हैं, जिनमें 'कुली डिस्को', 'उयिरनादी नानबाने', 'आई एम द डेंजर', 'मोनिका', 'कोक्की', 'पावरहाउस' और 'मोबस्टा' शामिल हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, 'कुली' में नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, उपेंद्र और सत्यराज भी हैं। इसमें आमिर खान और पूजा हेगड़े का कैमियो है। फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी और यह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से टकराएगी।

    दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार कास्ट है। वॉर 2 में जहां ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर हैं और दोनों की ही फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी हैं। सेंसर बोर्ड ने वॉर 2 को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है और कियारा आडवाणी के बिकिनी समेत कई ओर सीन भी हटाए गए हैं। वहीं कुली में रजनीकांत के साथ ही कई ए लिस्ट एक्टर्स हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि दोनों क्लैश देखना दिलचस्प होगा। देखना मजेदार होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती है।

    यह भी पढ़ें- 30 साल बाद Rajinikanth के साथ जमेगी आमिर खान की जोड़ी, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ