कौन है लुल्ली डकैत? Dhurandhar में रणवीर सिंह को देखकर खराब हुई थी जिसकी नियत, रहमान डकैत से ज्यादा था खूंखार
Who Is Lulli dakait: धुरंधर का हर किरदार इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। चाहे किसी ने बड़ा किरदार निभाया हो या छोटा, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से दर्श ...और पढ़ें

कौन है लुल्ली डकैत?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही 'धुरंधर' चर्चा में है। फिल्म में हर एक्टर की परफॉर्मेंस को सभी तरफ से प्यार और तारीफ मिल रही है। फिल्म को लेकर चल रही सारी चर्चा के बीच, रणवीर सिंह के साथ काम करने वाले एक एक्टर का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आदित्य धर की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में लुल्ली डकैत का रोल निभाया है। आइए उनके और उनके पोस्ट के बारे में और जानते हैं।
रणवीर सिंह पर डाली थी बुरी नजर
धुरंधर में जब रणवीर सिंह ल्यारी की गलियों में जाता है और उन्हें देखकर लुल्ली का मन ललचा जाता है और वह उन्हें गंदी नजरों से देखता है। इसके बाद वह अपनी गैंग के साथ रणवीर को छेड़ने की कोशिश करता है और जब रणवीर उसका विरोध करते हैं तो वह उन्हें लहूलुहान कर देता है। इसके बाद जब रहमान डकैत के बेटे पर हमला होता है उस दौरान गोलीबारी में उसकी हत्या हो जाती है। नसीम का किरदार काफी छोटा होता है लेकिन इसके बावजूद वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar के लिए अक्षय खन्ना को मिली लाइमलाइट से दुखी हुए आर माधवन? बोले- मुझे लगा मेरा किरदार...
'धुरंधर' के लुल्ली डकैत कौन हैं?
अभिनेता नसीम मुगल ने 'धुरंधर' में बाबू डकैत के गुर्गे लूली डकैत की भूमिका निभाई है। उनका किरदार गोलीबारी के दौरान मारा जाता है जिसमें रहमान डकैत (अक्षय खन्ना के किरदार) के बड़े बेटे की भी हत्या हो जाती है। इससे पहले एक्टर 'गन्स एंड गुलाब्स' (2023) और 'चेकमेट' (2024) जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
-1766215835525.jpg)
नसीम मुगल का रणवीर सिंह के लिए पोस्ट
थिएटर में 'धुरंधर' की रिलीज के बाद नसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लीड एक्टर रणवीर सिंह के लिए एक तारीफ वाला पोस्ट शेयर किया। सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए नसीम ने लिखा, 'रणवीर सिंह इस दुनिया में कोई भी आपकी तरह एनर्जी कैरी नहीं करता। आप सिर्फ परफॉर्म नहीं करते, आप स्क्रीन पर आग लगा देते हैं। आपकी हर हरकत, हर एक्सप्रेशन, आप जो भी पल बनाते हैं, वह इलेक्ट्रिक होता है सर।
'धुरंधर' के बारे में
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन हैं। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।