Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं 'Gram Chikitsalay' के डॉ. प्रभात जिन्हें डेट कर रही हैं कोंकणा सेन शर्मा, एक्स पति भी कर चुके हैं पुष्टि

    Updated: Wed, 14 May 2025 08:50 PM (IST)

    10 मई को ओटीटी पर एक सीरीज रिलीज हुई है नाम है ग्राम चिकित्सालय। ग्राम चिकित्सालय की कहानी एक युवा डॉक्टर की कहानी है। उसकी पहली पोस्टिंग एक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होती है। यहां जब वो पोस्टिंग पर आता है तो उसे कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Hero Image
    ग्राम चिकित्सालय में अमोल पराशर और कोंकणा (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमेजन प्राइम पर हाल ही में एक लेटेस्ट सीरीज रिलीज हुई है नाम है ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) पंचायत और दुपहिया जैसी वेब सीरीज के बाद गांव की कहानी को देखना और इसे महसूस करना लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज ने खींचा लोगों का ध्यान

    इस सीरीज में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की एक अनूठी झलक पेश की गई है जो दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है। यह शो भटकंडी के काल्पनिक गांव में सेट है, जहां डॉक्टरों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Gram Chikitsalay की भोली-भाली 'डॉ. गार्गी'? रियल लाइफ का हॉट अवतार कर देगा सरप्राइज

    गांव पर आधारित है ग्राम चिकित्सालय की कहानी

    हालांकि ग्राम चिकित्सालय कुछ हद तक शो पंचायत जैसा ही दिखता है, लेकिन यह मुख्य रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित है। यह शो, एक छोटे से गांव से भ्रष्टाचार को मिटाते हुए सही दवा के महत्व की वकालत करने के लिए एक डॉक्टर के संघर्ष के बारे में है, जिसमें अमोल पाराशर एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, विनय पाठक और गरिमा विक्रांत सिंह शामिल हैं।

    शो में ‘डॉक्टर प्रभात’ के रूप में अमोल पाराशर ने अपने शानदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी? आइए उनके बारे में और विस्तार से जानते हैं।

    कौन हैं अमोल पराशर?

    17 सितंबर 1986 को जन्मे अमोल पाराशर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई और किसी भी किरदार में ढलने की उनकी क्षमता ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया। कॉमेडी हो या इंटेंस ड्रामा, शायद ही कोई ऐसी विधा हो जिसके साथ अमोल न्याय न कर सकें। बता दें कि एक्टर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के पूर्व छात्र हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह ZS एसोसिएट्स में काम कर रहे थे जब अमोल ने अभिनय के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अपनी हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी।

    रणवीर शौरी की पत्नी थीं कोंकणा

    पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि एक्टर कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं। साल 2024 में, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पैरोडी अकाउंट, जो पॉपुलर एक्ट्रेस पर कटाक्ष करने के लिए जाना जाता है ने रणवीर शौरी के राजनीतिक दृष्टिकोण पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट किया। पोस्ट में कोंकणा और अमोल के बीच एक रोमांटिक एंगल का भी संकेत दिया गया और कहा गया कि कोंकणा ने रणवीर को छोड़कर अमोल को डेट करने का ‘सबसे अच्छा फैसला’ लिया। इस पर रणवीर शौरे ने भी कमेंट किया था।

    यह भी पढ़ें: 'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे