कौन हैं Gram Chikitsalay की भोली-भाली 'डॉ. गार्गी'? रियल लाइफ का हॉट अवतार कर देगा सरप्राइज
Akansha Ranjan Hotness ओटीटी की लेटेस्ट वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय का नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। सीरीज की कहानी और किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। इस बीच हम आपको ग्राम चिकित्सालय की डॉ. गार्गी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्रामफोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा माध्यम है, जहां से सेलेब्स को रातोंरात शोहरत मिल जाती हैं। इस कड़ी में नया नाम बी टाउन एक्ट्रेस अकांशा रंजन कपूर (Akanksha Ranjan Gram Chikitsalay) का नाम शामिल हो रहा है, जिन्होंने हालिया रिलीज वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय से फैंस का दिल जीत लिया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की इस सीरीज में सीधी-साधी महिला डॉ. गार्गी (Dr. Gargi Real Life Look)की भूमिका निभाने वालीं अकांशा रियल लाइफ में हद से ज्यादा हॉट हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए आप इस बात अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। आइए एक नजर अभिनेत्री की हॉटनेस से भरी फोटोज पर डालते हैं।
बेहद हॉट हैं ग्राम चिकित्सालय की डॉ गार्गी
लेटेस्ट वेब सीरीज या फिल्में फैंस को नए किरदार के बारे में जानने की काफी रुचि रहती है। इस मामले में अब हम आपको जानने की एक्ट्रेस अकांशा रंजन के बारे में बताने जा रहे हैं। 18 सितंबर 1993 में अकांशा का जन्म हुआ।
ये भी पढ़ें- 'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इनके पिता शशि रंजन एक फिल्ममेकर रहे हैं, जबकि बड़ी बहन अनुष्का रंजन सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। कियारा आडवाणी की ओटीटी फिल्म गिल्टी से अकांशा रंजन ने अपनी खास पहचान बनाई और अब वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय के जरिए वह फैंस की फेवरेट बन गई है।
इस सीरीज में भोली-भाली डॉ गार्गी की भूमिका निभाने वालीं अकांशा रियल लाइफ में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। फैंस भी उनके इस अदांज पर खुल प्यार लुटाते हैं।
अकांशा की पॉपुलर मूवीज और सीरीज
अकांशा ने फिल्म गिल्टी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और इसके बाद समय-समय पर वह अपनी अदाकारी की जलवा बिखरेती हुईं नजर आई हैं।
-
डीकोड- 2019
-
गिल्टी - 2020
-
रे- 2021
-
मोनिका ओह माय डार्लिंग- 2022
-
जिगरा- 2024
आलिया भट्ट की हैं जिगरी दोस्त
एक एक्ट्रेस होने के अलावा अकांशा रंजन बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट की जिगरी दोस्त हैं। समय-समय पर आलिया इनके साथ सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरों को शेयर करते रहती हैं और अपनी दोस्ती की मिसाल कायम करती रहती है। इतना ही नहीं अकांशा भी आलिया के साथ बिताए खास लम्हों को फोटो और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।