Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां हैं Yeh Dil Aashiqanaa के हीरो-हीरोइन? ब्लॉकबस्टर फिल्म ने रातोंरात बनाया स्टार, आज ऐसे जी रहे जिंदगी

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 03:45 PM (IST)

    90 दशक के लोग फिल्म Yeh Dil Aashiqanaa से यकीनन वाकिफ होंगे। कुकू कोहली निर्देशित फिल्म और इसके गानों ने 2002 में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के हीरो-हीरोइन को भी रातोंरात स्टारडम मिल गई थी लेकिन क्या आपको पता है कि आज करण और जिविधा आज कहां और क्या कर रहे हैं? चलिए आपको दोनों के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ये दिल आशिकाना के हीरो-हीरोइन कर रहे ये काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्में क्लासिक तो बन जाती हैं, लेकिन हीरो-हीरोइन की किस्मत चमक नहीं पाती है। एक ऐसी ही फिल्म 2002 में रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया और गाने से धमाल मचाया लेकिन हीरो-हीरोइन आज कहां और क्या कर रहे हैं इससे कई लोग अनजान हैं? हम बात कर रहे हैं फिल्म ये दिल आशिकाना (Yeh Dil Aashiqanaa)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुकू कोहली निर्देशित ये दिल आशिकाना 18 जनवरी 2002 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। नए स्टार्स से सजी फिल्म का हिट होना बड़ी बात थी। मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कम बजट में बनी ये दिल आशिकाना ने उस साल 6.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    हिट फिल्म के सुपरहिट गाने

    ये दिल आशिकाना साल 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। उस साल बॉलीवुड में चुनिंदा फिल्मों ने ही अच्छा परफॉर्म किया था जिसमें से एक कुकू कोहली की यह मूवी थी। बिना बड़े सितारों के यह फिल्म हिट होना, बड़ी बात थी। मूवी के साथ-साथ इसके गाने भी चार्टबस्टर थे। उठा ले जाऊंगा, अल्लाह अल्लाह, ये दिल आशिकाना और जबसे मैं... जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया और यह क्लासिक बन गए।

    Yeh Dil Aashiqanaa

    Yeh Dil Aashiqanaa Jividha Sharma and Karan Nath - YouTube

    कहां हैं ये दिल आशिकाना के हीरो?

    फिल्म की सफलता के बावजूद ये दिल आशिकाना लीड हीरो करण नाथ (Karan Nath) के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। उन्होंने साल 2001 में फिल्म पागलपन से डेब्यू किया था। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी और फिर उन्होंने ये दिल आशिकाना हिट मूवी दी। हिट फिल्म के बाद उन्हें काम तो मिला, लेकिन सफलता नहीं।

    यह भी पढ़ें- सुपरस्टार Rajinikanth ने एक बॉलीवुड एक्टर से सीखा था आईकॉनिक सिगरेट उछालने का स्टाइल

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Nath (@karannathofficial)

    करण नाथ ने श्श्श्श..., तुम- ए डेंजरस ऑब्सेशन, तेरा क्या होगा जॉनी, एलओसी कारगिल और गन्स ऑफ बनारस जैसी फिल्मों में काम किया। वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 (Bigg Boss OTT Season 1) में भी नजर आ चुके हैं। इतना हाथ-पैर मारने के बावजूद उनकी किस्मत का ताला नहीं खुल पाया। आज वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    कहां हैं ये दिल आशिकाना की हीरोइन?

    करण नाथ की तरह फिल्म में पूजा की भूमिका निभा चुकीं जिविधा शर्मा (Jividha Sharma) को भी खास सफलता नहीं मिली। मूवी में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था, लेकिन हिट मूवी के बावजूद उन्हें बाद में वैसी लोकप्रियता नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए। ताल में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बहन की भूमिका निभाने वालीं जिविधा ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ और पंजाबी मूवीज में भी काम किया।

    Jividha Sharma

    Jividha Sharma - Instagram

    इसके बाद वह टीवी शोज तुम बिन जाऊं कहां और जमीन से आसमान तक जैसे सीरियल्स में काम किया, लेकिन हाथ कुछ नहीं आया। आखिरी बार उन्हें फिर उसी मोड़ पर मूवी में देखा गया था। आज वह बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं।

    यह भी पढ़ें- जब खलनायक ने चूम लिए थे इस हीरोइन के होंठ, कमरे में जाकर की उल्टी, 100 बार मुंह धोने को हुईं मजबूर?