पत्नी Aishwarya Rai से तुलना करना Abhishek Bachchan को नहीं आता रास? तलाक की अफवाह के बीच तोड़ी चुप्पी
अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ अलग होने की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच गुरु अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी बीवी ऐश्वर्या के साथ तुलना किए जाने पर रिएक्शन दिया है और बताया है कि तुलना करने पर उन्हें कैसा महसूस होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर कोई कलाकार फिल्मी बैकग्राउंड से आता है तो उसकी स्क्रूटनी होना तय है। कभी तुलना पिता से की जाती है तो कभी पत्नी से। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। उनके पिता अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के शहंशाह और सदी के महानायक कहे जाते हैं। उनकी मां जया बच्चन ने भी इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल किया है।
अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का भी मॉडलिंग की दुनिया में सिक्का चला है। वह मिस वर्ल्ड के साथ-साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। ऐसे में अभिषेक की कई बार उनकी पत्नी ऐश्वर्या से तुलना हो चुकी है। बीवी से तुलना किए जाने पर क्या अभिषेक बच्चन को परेशानी होती है? इस पर अभिनेता ने खुलकर बात की है।
तुलना पर बोले अभिषेक
अभिषेक बच्चन का बीवी ऐश्वर्या राय के साथ अलग होने की अफवाहें चल रही हैं। इस बीच अभिनेता ने ऐश्वर्या के साथ तुलना करने पर रिएक्शन दिया है। सीएनएन-टीवी 18 के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा, "यह कभी आसान नहीं होने वाला है लेकिन 25 साल तक एक ही सवाल पूछे जाने के बाद मैं इससे फ्री हो गया हूं। अगर आप मेरी तुलना मेरे पिता से कर रहे हैं, तो आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं और अगर मेरी तुलना सर्वश्रेष्ठ से की जा रही है, तो शायद मैं इन महान नामों के साथ विचार किए जाने के योग्य हूं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं।"
यह भी पढ़ें- आराध्या को याद कर इमोशनल हुए Abhishek Bachchan, शूजीत ने कहा - 'वो दिखाते नहीं लेकिन मुझे पता है'
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan with Aaradhya - Instagram
बीवी के बारे में क्या बोले अभिषेक?
तुलना से अभिषेक बच्चन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां तक कि वह अपनी बीवी पर फक्र करते हैं। उन्होंने गर्व के साथ कहा, "मेरे माता-पिता मेरे माता-पिता हैं, मेरा परिवार मेरा परिवार है, मेरी पत्नी मेरी पत्नी है और मुझे उन पर, उनकी उपलब्धियों पर और उनके द्वारा किए जा रहे हर काम पर बहुत गर्व है।"
तलाक की उड़ रही थी अफवाह
कई महीनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की अफवाह उड़ रही थी। पिछले साल जुलाई महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचना और अभिषेक के तलाक वाले पोस्ट को लाइक करना, तलाक की अफवाहों को और बढ़ाने का काम किया। दोनों अभी तक इन अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan - Instagram
हाल ही में, बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में उन्हें काफी समय बाद साथ देखा गया था। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। दोनों को नए साल के मौके पर एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।