Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai के सरनेम से 'Bachchan' हटते ही खुसफुसाहट हुई शुरू, Abhishek से अलग होने की खबरों को मिली हवा?

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 07:30 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनके हाथ में वेडिंग रिंग न देखने के बाद शुरू हुई अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हाल ही में ऐश्वर्या राय के सरनेम से बच्चन हटने के बाद एक बार फिर से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय के नाम से हटा बच्चन सरनेम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका जब भी कोई पोस्ट सामने आता है, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। दोनों के सेपरेशन की न्यूज थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बिग बी इस तरह की अफवाहों पर अपने ब्लॉग में रिएक्ट कर चुके हैं और अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या की जमकर तारीफ की थी और खुद को लकी बताया था।

    बच्चन परिवार ने तलाक की अफवाहों पर डायरेक्टली तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी बातें सुनकर फैंस के दिलों को ये तसल्ली जरूर मिल गई कि इस कपल के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है। हालांकि,अब एक बार फिर से ये मामला गरमाया है और वजह है ऐश्वर्या राय का 'सरनेम'।

    ऐश्वर्या राय के नाम से हटा बच्चन सरनेम?

    ऐश्वर्या राय हाल ही में दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम, इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बातचीत की। इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जिस तरह से 'हम दिल दे चुके सनम' एक्ट्रेस ने वुमन इम्पावरमेंट पर बात की, उनका ये कॉन्फिडेंस उनके चाहने वालों को काफी पसंद आया। हालांकि, एक बात है जो कुछ यूजर्स की आंखों में खटक रही है और वह है ऐश्वर्या राय का सरनेम।

    यह भी पढ़ें: 'मैं सौभाग्यशाली हूं,' पत्नी Aishwarya Rai और बेटी आराध्या बच्चन को लेकर अभिषेक बच्चन के दो टूक बोल

    इस इवेंट में जब ऐश्वर्या राय मंच पर स्पीच देने वाई, तो उनके पीछे उन्हें इंटरनेशल स्टार कहकर सम्मानित किया गया। हालांकि, जैसे ही उनका नाम डिस्प्ले हुआ, वहां पर सिर्फ 'ऐश्वर्या राय' लिखा हुआ था। ऐश्वर्या राय जब भी अपना नाम कहती हैं, तो वह खुद को हमेशा 'ऐश्वर्या राय बच्चन' कहकर पुकारती हैं, ऐसे में उनके नाम के आगे 'बच्चन' सरनेम न देखकर फिर से सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है और उसे लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    ऐश्वर्या राय ने हटा दिया 'बच्चन' सरनेम- यूजर्स

    दुबई इवेंट के इस पोस्ट का स्क्रीनग्रैब लेकर शेयर किया, जिसे देखने के बाद फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऐश्वर्या राय ने अपने सरनेम से बच्चन हटा दिया है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा, "वह मेरे लिए हमेशा से ऐश्वर्या राय हैं..बच्चन कौन?

    हालांकि, इस बीच अभिनेत्री के कई चाहने वाले भी हैं, जो उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं और सरनेम न लिखना सिर्फ एक गलती बता रहे हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में भले ही उनका पूरा नाम 'ऐश्वर्या राय' लिखा हो, लेकिन उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब भी उनका पूरा नाम 'ऐश्वर्या राय बच्चन' ही है।

    यह भी पढ़ें: 'एक बेटी का बाप होना...' आराध्या के बर्थडे से गायब होने के बाद Abhishek Bachchan ने KBC 16 के सेट पर क्या कहा?