'मैं सौभाग्यशाली हूं,' पत्नी Aishwarya Rai और बेटी आराध्या बच्चन को लेकर अभिषेक बच्चन के दो टूक बोल
मौजूदा समय में बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम दोनों के तलाक के रूमर्स को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीच-बीच में अभिनेता की तरफ से ऐसी बयानबाजी भी हो रही है जो इस मामले को महज अफवाह करार देती है। एक बार फिर से अभिषेक ने पत्नी ऐश और बेटी आराध्या को लेकर बड़ी बात कह डाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल अक्सर फैंस के बीच चर्चा का बड़ा मसला बनती है। फिलहाल अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक के रूमर्स की गॉसिप भी खूब हो रही है। आए दिन इन दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं, तो कभी बच्चन फैमिली के बयान मामले में नया मोड़ ला रहे हैं।
अब इन सब खबरों के बीच अभिषेक बच्चन की तरफ से ताजा बयान आया है, जिसे जानकर फैंस को हैरानी हो सकती है। आइए जानते हैं आई वॉन्ट टू टॉक एक्टर ने ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लेकर क्या बोला है।
ऐश और आराध्या को लेकर बोले अभिषेक
हाल ही में अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन मनाया गया था। इस खास अवसर पर आराध्या को अपने पिता की तरफ से सोशल मीडिया पर कोई विश नहीं मिली थी। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि वास्तिवक ऐश्वर्या राय और अभिषेक के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़ें- "मैं जो हूं वो नहीं बदल सकता", Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय संग तलाक के रूमर्स पर कह दी बड़ी बात
अब द हिंदू को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो इनके तलाक की खबरों को महज अटकलें करार दे रहा है। एक्टर ने कहा है-
मैं सौभाग्यशाली हूं जो शादी के बाद भी मुझे घर के बाहर जाकर फिल्में बनाने का मौका मिलता है। मुझे पता है कि ऐश्वर्या राय और आराध्या एक साथ हैं, इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मैं नहीं मानता कि अधिक समय बाहर रहने से बच्चे आपको किसी तीसरे के नजरिए से देखते हैं, वे आपको पहले व्यक्ति के तौर पर ही देखते हैं, क्योंकि आप उनके माता-पिता होते हैं।
इस तरह से अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों के बीच एक और बड़ा बयान दे डाला है। हालांकि, उनके इस बयान से इस कपल के अलगाव की पुष्टि नहीं की जा सकती।
सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक
मौजूदा समय में अपनी निजी जिंदगी के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk) को लेकर भी चर्चा में हैं। पीकू जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले निर्देशक शूजित सरकार ने इसका निर्देशन किया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक की ये फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।