Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अलग होकर जीवन,' Amitabh Bachchan ने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू Aishwarya Rai के तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी?

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:12 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन का नाम बीते समय में तलाक के रूमर्स को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर अभिषेक की तरफ से कोई भी स्पेशल पोस्ट न कर इन खबरों को और हवा दे दी है। इस बीच सदी के महानायक अभिताभ बच्चन Amitabh Bachchan) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के आपसी मतभेद को लेकर खबरों का बाजार बीते समय में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 17 साल पहले शादी रचाने वाला ये कपल मौजूदा समय में तलाक के रूमर्स को लेकर चर्चा में बना हुआ है और आइए दिन अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार में कलह की इन अटकलों पर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कई अहम पहलूओं पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने इशारों ही इशारों में बेटे-बहू की तलाक की खबरों पर क्या कहा है। 

    ब्लॉग में परिवार को लेकर लिखी ये बात

    हर कोई अच्छे से जानता है कि जब भी अमिताभ बच्चन को अपने दिल की कोई बात कहनी होती है तो वह ब्लॉग पोस्ट का सहारा लेते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों को लेकर अमिताभ ने बिना किसी का नाम लेते हुए अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- 47 साल पहले Amitabh Bachchan के साथ हुई थी Hera-Pheri इस एक्टर ने वसूली थी अमिताभ से ज्यादा फीस

    अलग होने और लाइफ में किसी की मौजूदगी पर भरोसा करने के लिए बड़े ही साहस, दृढ़ विश्वास की जरूरत पड़ती है। मैं अपनी फैमिली के बारे में बहुत कम बात करना पसंद करता हूं, क्योंकि ये सिर्फ मेरा फील्ड है और इसकी प्राइवेसी बनाए रखना मेरा फर्ज।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अटकलें, महज अटकलें होती हैं और बिनी किसी सत्यापन के इन्हें सच मानना बेहद गलत है और ये एक सफेद झूठ समान होती हैं। जो इनका वेरिफिकेशन मांगते हैं, उनको पेश को मैं कोई चुनौती नहीं दूंगा। 

    फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम

    अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग पोस्ट से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह इसमें किसके बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, पोस्ट में बिग बी ने किसी नाम मेंशन नहीं किया है। अमिताभ के इस बयान के बाद ये ऐसा लग रहा है कि फिलहाल ऐश और अभिषेक के तलाक की खबरें महज अफवाह हैं। 

    बेटी को अभिषेक बच्चन ने नहीं विश किया बर्थडे 

    बीते 16 नवंबर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का जन्मदिन मनाया गया है। लेकिन पिता अभिषेक की तरफ से उन्हें बर्थडे विश नहीं मिलीं। दूसरी तरफ मां ऐश ने आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- 'ये सच होने वाला है...', बेटी Aaradhya की बर्थडे पार्टी से गायब रहे अभिषेक बच्चन , Aishwarya ने लिखा ऐसा कैप्शन