Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक बेटी का बाप होना...' आराध्या के बर्थडे से गायब होने के बाद Abhishek Bachchan ने KBC 16 के सेट पर क्या कहा?

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:23 AM (IST)

    अभिषेक बच्चन ने केबीसी 16 के सेट पर अमिताभ से बात करते हुए आराध्या संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की। अभिषेक ने बताया कि वो 13 साल की आराध्या के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। एक्टर अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक को प्रमोट करने आए थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार भी नजर आए।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर अनबन की खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि परिवार ने इस मामले पर पूरी चुप्पी बना रखी है। इससे पहले ऐश्वर्या राय और फिर बेटी आराध्या के जन्मदिन पर भी अभिषेक ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर कोई पोस्ट नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हाल ही में अभिषेक कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 16 के सेट पर अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक (I want to talk) को प्रमोट करते नजर आए। इस दौरान एक्टर ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर कुछ बातें बोली जिसे जानकर ये समझा जा सकता है कि एक्टर उनके साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं।

    बाप-बेटी की कहानी है I want to talk

    केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन से आई वांट टू टॉक में अपनी भूमिका के बारे में बात की। इस फिल्म में एक पिता और बेटी के इमोशनल रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। फिल्म पर चर्चा करते हुए अभिषेक ने अपने किरदार अर्जुन सेन पर बात की जो अपनी बेटी और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan के जूते चुराकर पहनते हैं Amitabh Bachchan, KBC 16 में आकर बेटे ने कर दिया खुलासा

    अभिषेक ने बताया कि अर्जुन ने अपनी बेटी से वादा किया है कि वो तमाम चुनौतियों के बावजूद वो हमेशा अपनी बेटी के साथ रहेगा, उसके लिए लड़ेगा और यहां तक कि उसकी शादी में डांस भी करेगा।

    अपने किरदार को लेकर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?

    बताया कि वह अपने किरदार अर्जुन सेन की अपनी बेटी के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हैं। उन्होंने अर्जुन द्वारा अपनी बेटी से किए गए वादे पर विचार करते हुए उसे आश्वासन दिया कि चुनौतियों के बावजूद, वह हमेशा उसके लिए लड़ने के लिए लड़ेगा और यहां तक ​​कि उसकी शादी में नृत्य भी करेगा। अभिषेक ने कहा, "एक पिता के रूप में वह अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है।"

    इसके बाद एक्टर ने आराध्या और अपने रिश्ते को लेकर बात की। अभिषेक ने कहा, “आराध्या मेरी बेटी है और शूजीत दा की दो बेटियां हैं। हम दोनों ही 'बेटियों के पिता'हैं और हम वास्तव में उस भावना को समझते हैं।"

    यह भी पढ़ें: Aishwarya संग झगड़े की अफवाहों के बीच आराध्या पर बोले Abhishek Bachchan, कहा- उसकी किताब ने बहुत कुछ सिखाया