Aishwarya संग झगड़े की अफवाहों के बीच आराध्या पर बोले Abhishek Bachchan, कहा- उसकी किताब ने बहुत कुछ सिखाया
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में हैं। कपल के रिश्ते में चल रहे तनाव को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर किसी तरह की आधिरकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच एक्टर अभिषेक का एक बयान चर्चा में आ गया है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी आराध्या की तारीफ में दिल छूने वाली बात कही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक के रिश्ते में तनाव की जानकारी देने वाली रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं। इसके अलावा, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के लिए इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कहा कि उनकी तारीफ की जा रही है।
एक दौर था, जब बच्चे माता-पिता से काफी कुछ सीखते थे, लेकिन आज के समय में बच्चे भी पेरेंट्स को जीवन से जुड़ी रोचक और सकारात्मक बातें सीखा देते हैं। पॉपुलर एक्टर अभिषेक ने आराध्या की तारीफ करते हुए यह बताया कि उन्हें अपनी बेटी से क्या बड़ी चीज सीखने को मिली है।
Photo Credit- Instagram
आराध्या के बारे में बताई दिल छूने वाली बात
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक किस्सा याद किया। जिसमें वह बताते हैं कि आई वांट टू टॉक के किरदार की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए उन्हें अपनी बेटी से मदद मिली। अभिनेता को वह समय याद आया, जब आराध्या छोटी थी और एक किताब पढ़ रही थी। पुस्तक में एक ऐसी लाइन थी जिसने अभिषेक का दिल छू लिया। दरअसल, किताब में लिखा था कि सबसे बहादुर शब्द मदद है, क्योंकि सहायता मांगने वाले जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और चुनौतियों का डटकर सामना करने की हिम्मत रखते हैं।
ये भी पढ़ें- Abhishek- Aishwarya के फैंस के लिए गुड न्यूज! डिवोर्स की खबरों के बीच साथ फिल्म लेकर आ रहे एक्टर?
किरदार के लिए अहम रही आराध्या की सीख
फिल्म के किरदार अर्जुन के लिए मदद शब्द को अभिषेक अहम खूबी मानते हैं। उनका कहना है कि फिल्म में उनका रोल ऐसे व्यक्ति का है, जो बड़े संघर्षों का सामना करने के बाद भी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिषेक ने यह भी बताया कि फिल्म में उनका किरदार अर्जुन कैसे जीवन की कठिनाइयों के बाद हिम्मत नहीं हारता है।
Photo Credit- Instagram
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन अर्जुन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसे जीवन बदल देने वाली सर्जरी से गुजरना पड़ रहा है। फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके प्रमोशन के लिए अभिनेता खूब मेहनत करते भी नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।