लड़ाई के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल में से कौन बोलता है पहले सॉरी? एक्टर ने मैरिड लाइफ पर किया खुलासा
Vicky Kaushal Katrina Kaif बी-टाउन के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद से ही चर्चा में रहते हैं। विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ के साथ अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात की है और बताया है कि लड़ाई के बाद पहले माफी कौन मांगता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। विक्की और कटरीना ने साल 2021 में सालों डेटिंग के बाद शादी रचाई थी। फैंस उन्हें प्यार से 'विकैट' कहते हैं और उनकी मैरिड लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में दिलचस्प बात बताई है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के बीच एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की ने एक एक्टर से शादी करने के नुकसान और फायदे बताए हैं। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि लड़ाई के बाद कौन माफी मांगता है।
यह भी पढ़ें- KBC 15: शादी में कटरीना ने ही क्यों तय किया था मेन्यू, विक्की कौशल ने बताई मजेदार वजह, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
लड़ाई के बाद विक्की या कटरीना में कौन मांगता है माफी?
विक्की कौशल ने इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि जब भी उनका अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ झगड़ा होता है, तो सबसे पहले वही माफी मांगते हैं। यहां तक कि जब भी उनकी गलती नहीं होती है, तब भी। एक्टर ने कहा-
कभी-कभी मेरी गलती नहीं होती है, फिर भी मैं माफी मांग लेता हूं। ड्रामा किसे चाहिए यार। एडमिट करके लाइफ सिंपल हो जाती है।
विक्की कौशल ने बताए शादी के नुकसान और फायदे
इसी इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया कि एक एक्टर के साथ शादी करने के क्या फायदे और नुकसान हैं। बकौल एक्टर,
इससे फायदा होता है कि हम समझते हैं कि हमारी 9 से 5 की जॉब नहीं है। कोई संडे नहीं, न ही कोई वीकडेज और वीकेंड्स हैं। नुकसान ये है कि आप दोनों शूटिंग कर रहे होते हैं और यह नॉन-स्टॉप रहता है। कभी-कभी बिना बातचीत के महीनों बीत जाते हैं।
कभी-कभी मेरा दिन में शूट होता है और उनका रात में। जब मैं घर से लौटता हूं, तो वह चली जाती हैं। एक छत के नीचे रहने के बावजूद समय नहीं निकाल पाते हैं।
बता दें कि विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, कटरीना कैफ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- Katrina-Vicky: क्या विकी के परिवार की तरफ से कटरीना पर 'गुड न्यूज' देने का है दबाव? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।