Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina-Vicky: क्या विकी के परिवार की तरफ से कटरीना पर 'गुड न्यूज' देने का है दबाव? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

    Katrina Kaif- Vicky Kaushal Family कटरीना कैफ और विकी कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी को डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। हाल ही में ग्रेट इंडियन फैमिली एक्टर ने अपने परिवार के बारे में बातचीत करते हुए ये क्लियर किया की उनके परिवार की तरफ से कभी भी कटरीना पर मां बनने का दबाव आया है या नहीं।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    Katrina Kaif Being Pressured by Vicky Kaushal Family for Kids Actor Replied । Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif- Vicky Kaushal Family: विकी कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी फैंस को खूब भाती है। दोनों को बॉलीवुड का परफेक्ट कपल माना जाता है। 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे विकी-कटरीना की शादी को डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है और कई बार कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ये महज एक अफवाह ही बनकर रही। इन दिनों अपनी फिल्म 'ग्रेट इंडियन फैमिली' के प्रमोशन में व्यस्त विकी कौशल ने बताया कि शादी के बाद उनके परिवार की तरफ से कटरीना पर गुडन्यूज देने का दवाब है या नहीं।

    क्या कटरीना कैफ पर है 'खुशखबरी' देने का दबाव

    अपनी फिल्म 'ग्रेट इंडियन फैमिली' के प्रमोशन में व्यस्त विकी कौशल ने हाल ही में अपने असल परिवार को लेकर भी दिल खोलकर बात की। उन्होंने रेडियो सिटी इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अपने और कटरीना कैफ के रिश्ते के बारे में उन्होंने अपनी फैमिली में किस सदस्य को सबसे पहले बताया था।

    इस दौरान जब विकी से ये पूछा गया की क्या उनके परिवार की तरफ से कभी भी कटरीना कैफ पर 'गुड न्यूज' देने का प्रेशर आया है, तो इसका जवाब देते हुए विकी कौशल ने कहा, "कोई भी नहीं डाल रहा, वैसे वो बड़े कूल हैं"।

    यह भी पढ़ें: Katrina Kaif के चेहरे को ये क्या हुआ? वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश, कहा- 'पहले परफेक्ट थी'

    कटरीना कैफ के साथ काम करने पर विकी ने कही ये बात

    विकी कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी को असल जिंदगी के अलावा फिल्मी परदे पर भी देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। जब विकी से ये पूछा गया कि क्या उनके और कटरीना कैफ के ऑनस्क्रीन साथ में आने के चांसेस है, तो एक्टर ने कहा,

    मैंने उन्हें (Katrina Kaif) सेट पर बोला था, मेरे लिए दो डायरेक्टर्स होते हैं। एक मेरे सेट पर होता है और दूसरा घर पर, जो मुझे ये बताता है कि क्या सही था क्या नहीं। तो ऐसा होता है।

    आपको बता दें कि कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर-3' में नजर आने वाली हैं। दोनों की स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म दिवाली 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal: इस वजह से हीन भावना का शिकार हो गए थे विक्की कौशल, दिन रात सताने लगा था यह डर