Katrina Kaif संग अपने रिश्ते को लेकर Vicky Kaushal ने किए नए खुलासे, बताया कब शुरू हुआ था अफेयर
Katrina Kaif And Vicky Kaushal विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और कटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) की शादी को दो साल पूरे होने को है । अब हाल ही में विक्की कौशल ने अपनी लव-लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि शुरुआत में कटरीना से अटेंशन मिलने पर उन्हें कैसा महसूस होता था ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif And Vicky Kaushal: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी। इस ग्रैंड शादी की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल भी हुई। इस साल दिसंबर में इस कपल की शादी को पूरे दो साल होने वाले है। ऐसे में अब एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपने रिश्ते के बारे में एक खुलासा किया है।
कटरीना से अटेंशन मिलने पर विक्की को लगता था अजीब
विक्की ने हाल ही 'वी आर युवाज के बी ए मैन यार' एपिसोड में नजर आए। इसमें उन्होंने कटरीना को डेट करने से लेकर पर्सनल लाइफ और शुरुआत में मिली अटेंशन पर बात की। विक्की कौशल ने बताया है कि शुरुआत में कटरीना से अटेंशन मिलने पर उन्हें कैसा महसूस होता था। उन्होंने कहा, पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि कटरीना उन्हें तवज्जो दे रही हैं, लेकिन बाद में कटरीना को जानने के बाद उन्हें उनसे प्यार हो गया।
विक्की कौशल सोचते थे- मैं ही क्यों?
विक्की ने आगे कहा, 'मुझे उस वास्तविकता के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हुई। वो फैक्टर भी कारण ही नहीं, जिससे मैं कटरीना से प्यार कर बैठा। जब मैंने कटरीना को करीब से जाना तो प्यार हो गया। वह बहुत अच्छी इंसान हैं और मुझे पता था कि मैं उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में पाना चाहूंगा। सबसे पहले तो मुझे उनसे जो अटेंशन मिलती थी, उससे अजीब लगता था। मैं सोचता था कि हे, तुम ठीक तो हो? ऐसा नहीं था, कि मैं ज्यादा अटेंशन नहीं दे रहा था। बल्कि यह दोनों तरफ से था। वह बहुत ही कमाल की इंसान थीं और अब भी हैं।'
जानें कब शुरू हुआ था दोनों का अफेयर
विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ था, जब उन्होंने एक्ट्रेस को एक मैसेज करके डिनर के लिए पूछा था। विक्की ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि कटरीना उनसे शादी के लिए हां कहेंगी। विक्की ने कहा कि उनकी कोर्टशिप इस स्टेज तक नहीं पहुंची थी, जिसमें सस्पेंस हो और वह सोचें कि अगर शादी के लिए पूछेंगे तो जवाब हां होगा या ना।
विक्की और कटरीना की आने वाली फिल्में
इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली है। इसके अलावा 'मैरी क्रिसमस' है। इसमे उनके अपोजिट विजय सेतुपति नजर आएंगे। तो वहीं, विक्की कौशल सैम बहादुर में नजर आने वाले है। इसके अलावा 'डंकी' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।