Vicky Kaushal ने शेयर की अपनी आई संग खूबसूरत तस्वीर, बहू कटरीना ने दिया ऐसा रिएक्शन
Vicky Kaushal बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपने शानदार अभिनय की वजह से फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं। जल्द ही उनकी नई फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज होने वाली है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वो अपनी मां के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर की यह तस्वीर उनकी पत्नी को भी बेहद पसंद आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर काफी खुश हैं। वो लगातार इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इन सबके बीच अब एक्टर ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
विक्की कौशल ने शेयर की मां के साथ प्यारी तस्वीर
विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अपने फैंस के लिए भी किसी ना किसी तरफ से समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपनी मां के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर की मां लेट कर विक्की को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्टर भी उनको टाइट हग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'Cutiep आई'।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की एक्स गर्लफ्रेंड Harleen Sethi का इस एक्टर के साथ होने जा रहा है रोका ? जानें कौन है वो
फैंस और बी-टाउन सितारों को पसंद आई तस्वीर
एक्टर विक्की कौशल और उनकी मां की यह प्यारी सी तस्वीर बी-टाउन के सितारों और उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। एक्ट्रेस कीर्ति सेनन ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा 'सो क्यूट'। वहीं, एक्टर की पत्नी कटरीना कैफ, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने इस तस्वीर को लाइक किया है। विक्की के फैंस ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा 'यह तस्वीर लाखों शब्दों के बराबर है'। एक अन्य ने लिखा 'इस फोटो ने मेरा दिन बना दिया'। एक यूजर ने लिखा 'आज की बेस्ट फोटो'।
कटरीना को लेकर शेयर किया था मजेदार किस्सा
हाल ही में एक्टर विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को लेकर एक खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि कटरीना कैफ को अब व्हाइट मक्खन और परांठे खाना पसंद है। वहीं, मुझे पैनकेक पहले समझ नहीं आते थे, लेकिन अब मुझे पैनकेक बहुत पसंद हैं। बता दें कि अभिनेता विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।