Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas की शूटिंग के वक्त Varun Mitra के साथ कैसा था Kangana Ranaut का बर्ताव? अभिनेता ने किया खुलासा

    Tejas कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में कंगना रनोट के लवर का किरदार वरुण मित्रा ने निभाया है। वरुण और कंगना ने पहली बार साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री काबिल-ए-तारीफ थी। कुछ समय पहले वरुण ने कंगना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। जानिए इस बारे में।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनोट के साथ वरुण मित्रा ने बताया काम करने का अनुभव (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Movie Tejas:  साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पहली बार एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। फिल्म में कंगना के प्रेमी का किरदार जाने-माने अभिनेता वरुण मित्रा (Varun Mitra) ने निभाया है। कुछ समय पहले अभिनेता ने जागरण डॉट कॉम के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि सेट पर कंगना का कैसा बिहेवियर होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण मित्रा ने सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म 'तेजस' में गायक एकवीर का किरदार निभाया है, जो तेजस गिल (कंगना रनोट) के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में होता है। पहली बार बड़े पर्दे पर दोनों ने साथ काम किया है। उनकी केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया है। 

    यह भी पढ़ें- Exclusive: 'रक्षक' पर Varun Mitra ने खोले दिल के राज, बताया- त्रिवेणी सिंह के माता-पिता से मिलने का अनुभव

    सेट पर कैसा था कंगना रनोट का व्यवहार?

    जागरण डॉट के साथ बातचीत में वरुण मित्रा ने कंगना रनोट के साथ 'तेजस' में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। एक्टर ने कहा था, 

    वह (कंगना) बहुत वॉर्म हैं। उन्होंने हम सबको अपने घर पर बुलाया। हम सबने एक-दूसरे को जानने के लिए क्वालिटी टाइम बिताया। सेट पर वह बहुत प्रोफेशनल रहती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा। मुझे म्यूजिशियन का रोल निभाकर बहुत मजा आया। मेरे जितने भी रॉकस्टार ड्रीम थे, उस शूट के दौरान मैंने वह सब जी लिया।

    वरुण मित्रा ने ये भी बताया था कि उन्हें कैरेक्टर में जाने के लिए थोड़ा समय लगता है, लेकिन कंगना स्क्रीन पर आते ही कैरेक्टर में आ जाती हैं। उनका एक्टिंग पर अच्छा होल्ड है। उन्होंने ये भी कहा कि कंगना के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस काफी खास रहा। 

    क्या बड़े पर्दे पर तहलका मचा पाएगी तेजस?

    पिछली नाकामयाब फिल्मों के बाद अब कंगना रनोट की 'तेजस' से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। हालांकि, फैंस और क्रिटिक्स से मिल रहे रिव्यूज शायद एक बार फिर कंगना की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स को बहुत खराब बताया है।

    यह भी पढ़ें- Tejas Review: कमजोर स्क्रीनप्ले ने फेरा कंगना रनोट की मेहनत पर पानी, एक्ट्रेस के कंधों पर पूरी फिल्म