'चल हंसा के दिखा,' जब फैंस की डिमांड पर चढ़ गया था असरानी का पारा, गुस्से में बिगड़ गए थे बोल
असरानी (Asrani) हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार हैं जो लंबे अरसे से बतौर कॉमेडियन फिल्मों में दर्शकों को हंसाते हुए नजर आते हैं। फिल्म शोले (Sholay) में अंग्रेजों के जमाने के जेलर के तौर पर उन्होंने फैंस का दिल जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार असल जिंदगी में कॉमेडी को लेकर असरानी कुछ फैंस के साथ भिड़ बैठे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं... फिल्म शोले (Sholay) का ये कल्ट डायलॉग दिग्गज अभिनेता असरानी का था। हिंदी सिनेमा में कॉमेडी एक्टर्स को अलग दर्जा दिलाने वाले एक्टर्स के एलिट ग्रुप में उनका भी नाम शामिल होता है। पुराने दौर से लेकर अब तक वह मूवीज में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के जरिए ऑडियंस का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं।
इस बीच हम आपके लिए असरानी (Asrani) से जुड़ा एक रोचक किस्सा लेकर आए हैं, जब फैंस की डिमांड पर उनका पारा चढ़ गया था और गुस्से में माहौल गरमा गया था। आइए मामले को थोड़ा विस्तार से समझते हैं।
लोगों से भिड़ बैठे थे असरानी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज हास्य कलाकारों के तौर पर असरानी को पहचाना जाता है। बड़े पर्दे पर अपने समय में कमाल की कॉमेडी के जरिए उन्होंने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब असरानी अपने गर्म मिजाज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अभिनेता सुरेश ओबरॉय के शो के दौरान असरानी ने एक रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था-
ये भी पढ़ें- मन मारकर जब Sholay के वीरू बने थे Dharmendra, बसंती के लिए कर दिया था इस कैरेक्टर को कुर्बान
मैं कादर खान साहब के साथ कनाडा में एक शो करने गया था। शो से पहले वहां बाहर से कुछ सामान लेकर आया। सामने कुछ लोगों का ग्रुप भी मौजूद था। उन्होंने मुझे देखा और बोला कि अरे असरानी चल हंसा के दिखा। मैंने उनको बोला कि मैं फिल्मों में ये सब काम करता हूं, असल जिंदगी में हर समय ऐसा नहीं करता।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके बाद भी वह नहीं मान रहे थे और एक ही डिमांड किए जा रहे थे। हंसा के दिखा, हंसा के दिखा। मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उनको बोल दिया मेरे से तमीज से बात करिए। हालांकि, बाद में जैसे-तैसे मामला शांत हो शांत हो पाया।
फोटो क्रेडिट- IMDB
इस तरह से असरानी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था। बता दें कि असरानी के साथ इस शो में उस दौरान कादर खान भी साथ में मौजूद रहे थे।
इन मूवीज के लिए फेमस हैं असरानी
1966 में फिल्म हम कहां जा रहे हैं से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले असरानी से अपने शानदार एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज की है। जिनमें से कुछ चुनिंदा फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
-
सीता और गीता
-
आपकी कसम
-
सरगम
-
दूल्हे राजा
-
मेला
-
हेरा फेरी
-
आवरा पागल दीवाना
-
दीवाने हुए पागल
-
भूल भुलैया
-
दे दनादन
-
धमाल
ये भी पढ़ें- कौन हैं Reshma Pathan जो शोले में हेमा मालिनी के लिए बनीं बॉडी डबल, 175 रुपये थी पहली कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।