Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन मारकर जब Sholay के वीरू बने थे Dharmendra, बसंती के लिए कर दिया था इस कैरेक्टर को कुर्बान

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:08 PM (IST)

    शोले फिल्म (Sholay Movie) के किरदारों की खूब चर्चा होती है। फिल्म में धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था लेकिन उन्हें ठाकुर का कैरेक्टर काफी पसंद था। इसके लिए अभिनेता ने रमेश सिप्पी से बात भी की थी। हालांकि हेमा मालिनी के लिए उन्होंने इस रोल को छोड़ दिया था। आइए इस रोचक किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    शोले फिल्म में धर्मेंद्र करना चाहते थे ठाकुर का किरदार (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रमेश सिप्पी की सबसे पॉपुलर और सफल फिल्मों की लिस्ट में शोले (Sholay) का नाम सबसे पहले आता है। साल 1975 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। इसके पीछे फिल्म की स्टार कास्ट और शानदार किरदार अहम वजह है। टीवी पर आज भी फैंस इस फिल्म को एक्साइटमेंट के साथ देखना पसंद करते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में शोले फिल्म से जुड़े कुछ यादगार किस्से भी सुनने को मिलते हैं। इनमें से एक यह है कि धर्मेंद्र वीरू नहीं, ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे। इस कैरेक्टर को छोड़ने के पीछे का किस्सा हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म शोले में संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाया था। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को ठाकुर का रोल काफी पसंद था और वह उसे निभाना भी चाहते थे। उन्हें ठाकुर का किरदार वीरू की तुलना में ज्यादा दमदार लगा था। हालांकि, एक्ट्रेस हेमा मालिनी के प्रति धर्म पाजी की भावनाओं ने उन्हें वीरू का किरदार निभाने के लिए आसानी से राजी कर लिया।

    ये भी पढ़ें- रिलीज के बाद फ्लॉप हुई थी शोले, दोबारा शूटिंग के दौरान आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर एमबी शेट्टी ने छोड़ दी थी फिल्म

    संजीव कुमार ने किया था हेमा को प्रपोज

    शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार और धर्मेंद्र दोनों ही हेमा मालिनी को पसंद करने लगे थे। कहा जा सकता है कि दोनों के बीच एक्ट्रेस को इंप्रेस करने की होड़ चल रही थी। इतना ही नहीं, संजीव कुमार ने उन्हें प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन हेमा मालिनी ने उनके प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया था। इस बीच, बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर अभिनेता भी उनसे प्यार करने लगे थे।

    ठाकुर का रोल निभाना चाहते थे धर्मेंद्र

    धर्मेंद्र ने फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी के सामने ठाकुर का रोल प्ले करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद उन्हें पता चला कि ऐसा करने से वीरू का रोल संजीव कुमार को मिल जाएगा। हालांकि, धर्मेंद्र ऐसा नहीं चाहते थे कि हेमा मालिनी की जोड़ी संजीव के साथ बने। यही कारण था कि उन्होंने अपना विचार बदल लिया और शोले फिल्म में वीरू की भूमिका को निभाने का ही फैसला लिया।

    शोले फिल्म की स्टारकास्ट

    हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शोले फिल्म का नाम शामिल है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार के साथ, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अमजद खान का किरदार भी काफी अहम था।

    शोले फिल्म के बाद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली। कपल की दो बेटियां हैं, ईशा और अहाना। ईशा देओल बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्हें धूम जैसी कई पॉपुलर फिल्मों और सीरीज में देखा जा चुका है। वहीं, उनकी दूसरी बेटी अहाना एक ट्रेंड डांसर हैं और उन्होंने एक्टिंग और फिल्म मेकिंग में भी अपना लक आजमाया है।

    ये भी पढ़ें- Sholay में नहीं खत्म हुआ था गब्बर का आतंक, इस फिल्म में भी Amjad Khan बने थे खूंखार डाकू

    comedy show banner
    comedy show banner