कौन हैं Reshma Pathan जो शोले में हेमा मालिनी के लिए बनीं बॉडी डबल, 175 रुपये थी पहली कमाई
रेश्मा पठान बॉलीवुड की पहली भारतीय स्टंटवुमन हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाना किसी स्टंट से कम नहीं था। उन्होंने शोले में हेमा मालिनी के बसंती किरदार के लिए बॉडी डबल के तौर पर काम किया था। इसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। रेश्मा का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। शोले बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है। 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई। इसमें प्यार,दोस्ती और बदले की कहानी दिखाई गई है। आज लगभग 50 सालों बाद भी इसके डायलॉग्स और सीन्स चर्चा में रहते हैं।
शोले के फेमस किरदार कौन से थे?
फिल्म की बसंती,वीरु, गब्बर ने दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी की लोग इन्हें आज तक याद करते हैं। बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना, ये हाथ हमको देदे ठाकुर, कितने आदमी थे, हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते हैं इसके कुछ फेमस डायलॉग्स हैं। लेकिन आज आपको इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाने वाले हैं। शोले में अमिताभ बच्चन ने जय, धर्मेंद्र ने वीरु, हेमा मालिनी ने बसंती, अमजद खान ने गब्बर और संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: मन मारकर जब Sholay के वीरू बने थे Dharmendra, बसंती के लिए कर दिया था इस कैरेक्टर को कुर्बान
हेमा मालिनी के लिए बॉडी डबल बनी रेश्मा
बहुत से लोग नहीं जानते कि फिल्म में बसंती के खतरनाक स्टंट्स को खुद हेमा मालिनी ने नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल ने परफॉर्म किया था। उनका नाम रेश्मा पठान है। रेश्मा बॉलीवुड की पहली स्टंटवुमेन हैं और उन्होंने हेमा के लिए सभी खतरनाक स्टंट परफॉर्म किए थे। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इस बारे में जानकारी दी थी।
कौन बनेगा करोड़पति के एक वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन ने रेश्मा की बहादुरी की तारीफ की थी। रेश्मा ने घोड़े पर दौड़ते हुए एक लड़की को बचाने जैसे कई खतरनाक स्टंट्स किए थे। इसके अलावा खुद हेमा मालिनी ने रेश्मा के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए उन्हें फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण कारक बताया था।
कैसे हुई शुरुआत?
वहीं रेश्मा ने फिल्म के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि सेट पर उन्हें एक डुप्लीकेट की तरह नहीं बल्कि हिरोइन की तरह ट्रीट किया गया। रेशमा पठान ने साल 1968 में 14 साल की छोटी उम्र में स्टंट वुमेन के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपने परिवार को भूखे पेट सोने नहीं देना था इसलिए उनके पास एकमात्र यही सहारा था। तबस्सुम टॉकीज के एक वीडियो में रेश्मा पठान ने बताया उन्हें आत्मजोश और बल दिखाने की प्रेरणा झांसी की रानी, रजिया सुल्ताना जैसी कई महिलाओं से मिली।
रेश्मा ने कहा कि उनकी इमेज एक टॉम ब्वॉय की थी क्योंकि उन्हें मोहल्ले की दीदी बनने का बहुत शौक था। मिडिल क्लास परिवार में जन्म लेने के कारण रेश्मा को अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालनी थी इसलिए और बाकी औरतों से अलग करना था इसलिए उन्होंने ये चुना।
कितनी थी रेश्मा की पहली सैलरी
रेश्मा ने बताया था कि पहले काम के लिए उन्हें 175 रुपये एक दिन के मिलते थे जिसमें से 100 रुपये वो बचाती थीं और 75 रुपये ट्रांसपोर्ट में खर्च होते थे। इसके अलावा रेश्मा ने श्रीदेवी, डिंपल कपाड़िया, रेखा, वहीदा रहमान और मिनाक्षी शेषाद्री की बॉडी डबल के तौर पर काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।