Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सबके सामने मंच पर Shah Rukh Khan छूने लगे थे Salman Khan के पैर, रोने लगे थे Sikandar एक्टर

    शाह रुख खान और सलमान खान का याराना काफी पुराना है। किंग खान अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद ये कह चुके हैं कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो सिकंदर एक्टर के पिता ने उनका काफी ध्यान रखा। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में भी दी। एक बार तो शाह रुख खान जब अवॉर्ड रिसीव करने स्टेज पर आए तो उन्होंने सलमान के पैर छूने लगे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 27 Feb 2025 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    कुछ-कुछ होता है के दौरान का शाह रुख-सलमान का वीडियो वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है'  ऑडियंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है। ये रोमांटिक फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया था। इस फिल्म में शाह रुख खान जहां राहुल के किरदार में दिखे थे, वहीं काजोल ने अंजलि का किरदार निभाया था। फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ-कुछ होता है में सिर्फ शाह रुख खान ही नहीं, बल्कि सलमान खान भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। अमन के किरदार के रूप में अभिनेता को बेहद पसंद किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल में थे। इस फिल्म के लिए शाह रुख खान को जहां बेस्ट एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया, वहीं सलमान को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ऐसे ही एक अवॉर्ड फंक्शन का शाह रुख खान और सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। 

    अवॉर्ड फंक्शन के मंच पर आते ही रो पड़े थे सलमान खान

    शाह रुख खान और सलमान खान का ये पुराना वीडियो अवॉर्ड फंक्शन का है। इस वीडियो में काजोल शाह रुख खान को कुछ-कुछ होता है के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित करती हैं और कसकर गले लगाती हैं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद किंग खान कहते हैं कि मैं बहुत स्पॉइल हूं, मैं पहली बार मंच पर आया हूं, जहां मुझसे बड़े-बड़े लोग हैं। 

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan के साथ फिल्म करने को तैयार शाह रुख और सलमान, मगर एक जगह फंस रहा पूरा मामला

    अपनी स्पीच के बाद शाह रुख खान सलमान को मंच पर बुलाते हैं। जैसे ही सिकंदर एक्टर मंच पर आते हैं किंग खान उनके पैर छूने के लिए झुकते हैं, लेकिन सलमान उन्हें रोक देते हैं। इस वायरल वीडियो में सलमान खान की आंखें नम दिखाई दे रही हैं। शाह रुख खान और सलमान खान की इस मस्ती भरी वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by @srkamore

    शाह रुख-सलमान खान की बॉन्डिंग पर फैंस ने किया रिएक्ट 

    इस वायरल वीडियो को देखने के बाद शाह रुख-सलमान के फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई। एक यूजर ने लिखा, "ये होता है असली भाईचारा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "दोनों में कितना प्यार है, अल्लाह दोनों की दोस्ती हमेशा सलामत रखे"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या शाह रुख खान सलमान के पैर छूने की कोशिश कर रहे थे, दोनों की क्या बॉन्डिंग है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि शाह रुख खान और सलमान खान ने एक साथ कुछ-कुछ होता है, पठान, टाइगर 3, हम तुम्हारे हैं सनम, करण-अर्जुन, जीरो जैसी कई बड़ी फिल्मों में साथ काम किया है। आज भी फैंस उनकी जोड़ी को साथ देखकर सुकून पाते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Salman Khan, शाह रुख और आमिर खान को लेकर कोरियोग्राफर के बेबाक बोल, कहा- अच्छे डांसर नहीं लेकिन...