Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan, शाह रुख और आमिर खान को लेकर कोरियोग्राफर के बेबाक बोल, कहा- अच्छे डांसर नहीं लेकिन...

    Updated: Fri, 03 May 2024 12:48 AM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) शाह रुख खान और आमिर खान हिंदी सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। अभिनय के मामले में इंडस्ट्री में इन तीनों का सिक्का खूब चलता है। लेकिन डांस के मामले में कहीं न कहीं ये तीनों चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर ने इनके डांस स्टाइल को लेकर हैरान करने वाली बात कह दी है।

    Hero Image
    तीनों खान डांस में कच्चे (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के टॉप 3 सुपरस्टार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का नाम जरूर शामिल होगा। लंबे समय ये तीनों कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग के मामले में सलमान, शाह रुख और आमिर का कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन कहीं नहीं कहीं इनके डांस स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। इस बीच मशहूर डांस कोरियोग्राफर और निर्देशक अहमद खान (Ahmed Khan) ने तीनों खान के डांस को लेकर हैरान करने वाला बयान दे दिया है। \

    अहमद खान ने दिया बड़ा बयान

    हिंदी सिनेमा के फेमस डांस कोरियोग्राफर में अहमद खान का नाम शामिल होता है। हाल ही में O2 इंडिया को दिए इंटरव्यू  में उन्होंने इंडस्ट्री के तीन खान आमिर खान, सलमान खान और शाह रुख खान के डांस स्टाइल पर तंज कसा है। अहमद खान ने कहा है- ये तीनों अच्छे डांसर नहीं, लेकिन जिस तरह से अपने डांस मूव्स एक नया मोड़ देते हैं, वो उनके चाहने वालों में क्रेज बन जाता है। 

    मैंने किक में सलमान खान को जुम्मे की रात खान के लिए कॉलर वाला हुक स्टेप दिया। लेकिन यही स्टेप आप किसी अन्य फिल्म कलाकार को नहीं दे सकते हैं। सलमान का अपना एक अलग औरा है, जो ऑडियंस पर इम्पैक्ट डालता है। 

    इन तीनों की खास बात ये है कि उनको पता है कि किस तरह से डांस मूव्स से जनता का दिल जीता जा सकता है और अपने डांसिंग स्टाइल में वे इसे अमल करते हैं। यही कारण है जो ये तीनों खान इतना ज्यादा पॉपुलर हैं। 

    अंबानी की पार्टी में जमकर नाचे थे तीनों खान

    हाल ही में देश के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान को एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए देखा गया था। इस दौरान ये तीनों आर आर आर के नाटू नाटू सॉन्ग पर थिरकते दिखे थे।  

    ये भी पढ़ें- आज अगर ये सुपरस्टार खरीद लेता 'मन्नत', तो शाह रुख नहीं होते आलीशान बंगले के मालिक