'आराम हराम है...', 90 Hours Work की बहस के बीच Shah Rukh Khan का पुराना बयान वायरल, कहा था- 'खाना-सोना बंद करो'
इस वक्त सोशल मीडिया पर लार्सन एंड टर्बो के चेयरमैन एनएस सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyam) के एक बयान को लेकर डिबेट चल रहा है। बिजनेसमैन ने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए। इस डिबेट के बीच अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के एक पुराने बयान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हफ्ते में 90 घंटे काम करने का मुद्दा आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyam) ने एक हालिया इंटरव्यू में सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस सी छिड़ गई।
L&T के चेयरमैन के इस बयान की खूब आलोचना हुई। यहां तक कि दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी उनकी सोच पर सवाल उठाया था। अब शाह रुख खान का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता ने सफलता का मूल मंत्र बताया था। उन्होंने आराम को हराम कहा था।
वर्किंग हार्स को लेकर क्या बोले थे शाह रुख?
शाह रुख खान उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपना नाम कमाया है। वह कई इंटरव्यूज में सफलता के मूल मंत्र पर बात कर चुके हैं। 2022 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने आराम को हराम बताया था। उन्होंने कहा था कि सफल बनना है तो खाना-सोना भूलना होगा। बकौल अभिनेता, "अगर आप सफल होना चाहते हैं, खाओ मत, सो मत, आराम मत करो।"
यह भी पढ़ें- 'इतने बड़े आदमी होकर भी...' Deepika Padukone ने L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम करने वाले बयान को बताया शॉकिंग
Shah Rukh Khan - Instagram
शाह रुख खान ने यह भी बताया था कि उन्होंने खुद पर ध्यान देने के लिए कई बार अपनी नींद की भी कुर्बानी दी। लॉन्ग वर्किंग हार्स की बहस के बीच शाह रुख का ये बयान वायरल हो रहा है।
L&T के चेयरमैन ने क्या कहा था?
चेयरमैन सुब्रह्यण्यन ने कर्मचारियों के वर्किंग हार्स को लेकर कहा था, "मुझे पछतावा है कि मैं संडे को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं तो मुझे और खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं। आप घर पर बैठकर क्या करते हो? कब तक अपनी पत्नी को घूरोगे?" इस बयान पर दीपिका पादुकोण काफी खफा हुई थीं। उन्होंने कहा था कि इतने बड़े पोजिशन पर बैठे शख्स का यूं बयान देना हैरान करता है।
बात करें शाह रुख खान के वर्क फ्रंट की तो वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे जो 2026 तक रिलीज होने की संभावना है। फिलहाल, इसकी शूटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें- Fateh 2 में Sonu Sood के साथ नजर आएंगे Shah rukh Khan? फैन के सवाल पर एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।