Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रेस्तरां में Salman Khan को कहा गया 'फ्लॉप एक्टर', सुनने के बाद भाईजान का था ऐसा रिएक्शन

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 12:54 PM (IST)

    Salman Khan आज भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उनके स्टारडम के आगे बड़े-बड़े अभिनेता फीके हैं लेकिन एक दौर था जब फिल्मों में उनका लक काम नहीं आ रहा था। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों से सलमान का ग्राफ इतना नीचे गिर गया था कि फैंस भी उनसे कटने लगे थे। न बर्थडे पर गिफ्ट भेजते थे और ना फोटोज लेते थे।

    Hero Image
    जब सलमान खान को मिला फ्लॉप फिल्मों का ताना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मगर उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली। इस फिल्म के बाद भले ही सल्लू मियां लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी, लेकिन बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों ने अचानक उनका ग्राफ ऊपर से नीचे कर दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की फ्लॉप मूवीज

    कुर्बान (1991), लव (1991), सूर्यवंशी (1992), एक लड़का एक लड़की (1992), जागृति (1993), दिल तेरा आशिक (1993), अंदाज अपना अपना (1994), चांद का टुकड़ा (1994) से लेकर चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) तक कई फिल्में सलमान खान के करियर में डाउन फॉल लेकर आईं। इन फिल्मों के फ्लॉप ने उनके फैंस को भी छीन लिया था। 

    सल्लू मियां को जब बोला गया फ्लॉप

    एक दौर आया, जब सलमान खान के जन्मदिन पर कोई फैन उन्हें केक या विश कार्ड तक नहीं भेजता था। एक बार तो अभिनेता को एक रेस्तरां में खुलेआम फ्लॉप एक्टर कह दिया गया था। हालांकि, अभिनेता ने इस पर रिएक्शन देने की बजाय चुप रहना सही समझा था। वह कुछ नहीं बोले थे। इस बात का खुलासा जॉनी वॉकर के बेटे और अभिनेता नसीर खान ने किया है।

    Salman Khan Photo

    यह भी पढ़ें- पार्टी में Shah Rukh-सलमान और आमिर नहीं कर पाए 'नाटू नाटू' का हुक-स्टेप, फिर किया ऐसा फनी डांस, वीडियो वायरल

    डाउन फॉल पर फैंस ने उड़ाया था मजाक

    नसीर खान ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक किस्सा याद किया है, जब सल्लू मियां को फ्लॉप एक्टर कहा गया था। नसीर खान ने कहा- 

    जुहू में एक रेस्तरां है, जो सी फूड के लिए बहुत फेमस है। मुझे याद है कि हम वहां डिनर कर रहे थे। वहां सलमान भी था। यह बात 90 के दशक के आखिर और 2000 की शुरुआत का वक्त है, जब उसकी (सलमान खान) फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। जब मैंने प्यार किया वगैरह फिल्में की तो एक समय आया, जब उसके करियर में ड्रॉप आया। वहां पर दो चार यंग लड़के लड़कियां थीं, वे आए और सलमान को देख ऑटोग्राफ लेने की बात कह रही थीं।

    तभी किसी ने कहा, 'चल ना, फ्लॉप एक्टर्स का ऑटोग्राफ कहां ले रहा है।' फिर वे चले गए। ऐसा नहीं है कि उसने नहीं सुना, उसने सुना, हम सबने सुना। तब उसके बर्थडे पर एक फूल तक नहीं आता था। आज 27 दिसंबर को जश्न मनाया जाता है। सलमान ने उस चीज को निगेटिव तरीके से नहीं लिया। उन्होंने इसे पॉजिटिव लिया और मजबूत होकर वापस लौटे और आज देख लीजिए वहां कहां हैं।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan: कभी स्कूटी से सलमान खान की कार का पीछा करती थी ये एक्ट्रेस, फिर भाईजान की मूवी से किया डेब्यू