जब बंगाली फिल्म स्टार ने Sharmila Tagore को मारा था थप्पड़, एक्टर ने बताया क्या थी वजह
शर्मिला टैगोर इन दिनों अपनी बंगाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने अपने करियर में बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको दिग्गज अभिनेत्री से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाने वाले हैं जब उन्हें एक एक्टर ने थप्पड़ लगा दिया था। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम किस्से हमेशा दर्शकों के लिए दिलचस्प रहे हैं। कुछ किस्से इतने चौंकाने वाले होते हैं कि सुनकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, वहीं कुछ वाकये इतने भावुक होते हैं कि दिल छू जाते हैं। वहीं, कई बार सेट पर सितारों के बीच हुई कहासुनी या झगड़े भी सुर्खियों में आ जाते हैं। आपने ये तो कई बार सुना होगा कि किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर दूसरे को थप्पड़ मार दिया हो।
फिल्मी सितारे न सिर्फ अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा खबरों में बनी रहती है। गुजरे जमाने की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा शर्मिला टैगोर भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के किसी अभिनेता से नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। लेकिन एक दिलचस्प किस्सा है, जब शर्मिला टैगोर को एक एक्टर ने सेट पर थप्पड़ मार दिया था।
इस अभिनेता ने मारा था शर्मिला को थप्पड़
यह किस्सा उस वक्त सामने आया जब बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी अपनी फिल्म 'अजोग्यो' के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार और दिलचस्प वाकया साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने शर्मिला टैगोर को एक बार थप्पड़ मार दिया था।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Govinda को थप्पड़, Aamir Khan को फटकार, इस एक्टर ने नहीं देखा था स्टारडम का रुतबा
शर्मिला टैगोर के साथ किया था काम
प्रोसेनजीत ने बताया कि उन्होंने बचपन में शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म 'ये रात फिर न आएगी' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उस दौरान एक सीन में शर्मिला ने उनके पिता, दिग्गज अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी को एक जोरदार थप्पड़ मारा था। यह सब एक इमोशनल सीन का हिस्सा था।
Photo Credit- Instagram
शर्मिला की गोद में बैठकर मार दिया थप्पड़
प्रोसेनजीत ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान शर्मिला टैगोर ने उन्हें प्यार से बुलाया और अपनी गोद में बैठा लिया। तभी अचानक उन्होंने मासूमियत में उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस पर सब हैरान रह गए। आज भी जब शर्मिला टैगोर और प्रोसेनजीत की मुलाकात होती है, तो वह हंसते हुए उस किस्से को याद दिलाती हैं और कहती हैं, "तुमने मुझे सिर्फ इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि मैंने तुम्हारे पापा को मारा था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।