'वो शादीशुदा है, कुछ कहूंगी तो', Abhishek Bachchan संग डेटिंग रूमर्स के बीच चर्चा में Nimrat Kaur का ये बयान
Nimrat Kaur इन दिनों हेडलाइंस में छाई हुई हैं। वजह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ उनका नाम जुड़ना है। इस बीच निमरत और अभिषेक का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने जूनियर बच्चन के सामने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की थी। ब्रेकअप को लेकर जवाब सुन अभिषेक बच्चन हैरान रह गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एयरलिफ्ट फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ अलगाव की अफवाहों के बीच उनका नाम अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ जुड़ रहा है। अब उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।
अभिषेक बच्चन और निमरत कौर का नाम पिछले कुछ दिनों से जोड़ा जा रहा है। दोनों ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म दसवीं (Dasvi) में साथ काम किया था। उसी साल दोनों ने दसवीं का प्रमोशन करने के लिए साथ में कई इंटरव्यूज दिए थे, जिसमें से एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खुलासा किया था।
एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर निमरत कौर का रिएक्शन
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में निमरत कौर ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात की थी, जो अब शादीशुदा और बच्चों का पिता है। उन्होंने अपने स्कूल लवर का नाम लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह उसे किसी प्रॉब्लम में नहीं डालना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा था-
मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि वह आदमी अब शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अगर मैंने कुछ कहा तो यह बुरा होगा। मैं उसे मुसीबत में डाल दूंगी।
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan के साथ अफेयर की खबरों पर Nimrat Kaur ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कुछ भी कर सकती थी'
nimrat kaur and abhishek bachchan during dasvi promotion- Instagram
अभिषेक बच्चन इस बात से रह गए थे दंग
निमरत कौर ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताया था कि वह बहुत पढ़ाकू, शर्मीला था और उसके बाल बहुत अट्रैक्टिव थे। यह बातें सुनकर अभिषेक ने टपाक से पूछा कि क्या उन्हें अपनी टीचर पर क्रश था, तब एक्ट्रेस ने बताया कि वह उनका क्लासमेट था। तभी सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था। यह सुनकर एक्ट्रेस ने इशारा किया कि वह अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती थीं।
nimrat kaur and abhishek bachchan during dasvi promotion- Instagram
निमरत कौर ने जवाब में कहा था, "किसने कहा कि मैं इसे नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जाना चाहती थी?" निमरत की ये बात सुनकर अभिषेक बच्चन हैरान हो गए थे और कहा था, "ओह माय गॉड, बहुत बढ़िया।"
अभिषेक बच्चन संग अफेयर पर क्या बोलीं निमरत कौर?
हाल ही में, निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन के साथ अपने अफेयर की खबरों पर दो टूक बयान देकर सभी की बोलती बंद कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं कुछ भी कर सकती थी और फिर भी लोग कहेंगे जो वह कहना चाहते हैं। ऐसे गॉशिप को रोका नहीं जा सकता है और मैं अपने काम पर ध्यान दे रही हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।